नई दिल्ली: अक्सर लोग बीमारी का बहाना बनाकर ऑफिस से छुट्टी कर लेते हैं। सर्दी, खांसी, जुखाम का बहाना करके लोग बॉस से छुट्टी मांग लेते हैं, लेकिन अब ये बहाना काम नहीं करेगा। बीमारी के बहाने छुट्टी लेने वालों की अब पोल खुलने वाली है। इस तरह का बहाना बनाकर छुट्टी लेने वालों की पोल एआई (Artificial intelligence) खोल देगा। जब से चैट जीपीटी (ChatGPT), ओपन एआई ( OpenAI), गूगल बार्ड (Google Bard) जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आए हैं रोज नई चीजें सामने आ रही है। जो एआई आपके काम को आसान बनाता है, अब वो कुछ लोगों के लिए गले की फांस बन जाएगा। अब तक लोग एआई का इस्तेमाल अपने काम को आसान बनाने के लिए कर रहे थे, लेकिन अब यहीं एआई उनकी पोल खोलने वाला है।
बहाने से छुट्टी लेने वालों की खुलेगी पोल
एक रिसर्च में में ये बात सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि AI आवाज की मदद से पता लगाने में सक्षम हो पाएगा कि सामने वाले को सर्दी जुखाम या खांसी है या नहीं। इस तकनीक की मदद से लोगों की सर्दी-जुकाम को पता लगाने में मदद मिलेगी। हालांकि ये तकनीक उन लोगों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है, जो सर्दी, जुखाम का बहाना देकर बार-बार ऑफिस से छुट्टी लेते हैं। ऐसे लोगों के लिए AI का ये टूल मुश्किल बढ़ाने वाला है।
कैसे करेगा काम
एक रिसर्च के मुताबिक AI आपकी आवाज की टोन को पहचान कर बता देगा कि आपको सच में सर्दी, जुकाम है या नहीं। रिसर्च में कुछ लोगों के वॉइस पैटर्न पर स्टडी की गई। ये लोग ऐसे थे, जो कह रहे थे कि उन्हें सर्दी जुखाम है। लेकिन इस रिसर्च में केवल 111 लोगों में ऐसे निकले, जिन्हें सच में सर्दी जुकाम था। टेस्ट के दौरान लोगों के वोकल पैटर्न को टेस्ट किया। हार्मोनिक्स का इस्तेमाल कर पता लगाया गया कि सच में सर्दी जुखाम है या नहीं। जिन्हें सच में सर्दी या जुखाम होता है, उनका वोकल पैटर्न इर्रेगुलर रहता है। इस तकनीका का इस्तेमाल कर बीमार है या नहीं इसका पता लगाया जाता है।