अजयगढ़ विधुत बोल्टेज की कमी से नगर वासी एंव ग्रामीण किसान परेशान चन्द्र प्रकाश सेन
अजयगढ अजयगढ नगर में तीन चार माह से विधुत बोल्टेज की कमी से नगर वासी एंव ग्रामीण खासे परेशान है घरो मे बल्ब जुगनू की तरह जल रहे है तथा पंखा बगैरा बिलकुल नहीं चल रहे साथ ही व्यापारिक प्रतिष्ठान में भी विधुत बोल्टेज की कमी का सीधा असर देखा जा रहा तथा विद्युत विभाग द्वारा विधुत बिल हाई फाफी परेशान हो रहा है वर्तमान में गर्मी का मौसम चल रहा हे विधुत बोल्टेज की कमी से नगर वासीएवं ग्रामीण किसान क्षेत्रवासी जिनके सिचाई हेतु पम्प नही चल रहे हे वह भी बेचारे परेशान है विधुत विभाग से अपेक्षा है कि विधुत बोल्टेज़ की कमी को शीघ्र ही दूर किया जाय कलेक्टर पन्ना का ध्यान तत्काल आपेक्षित है ।