मिट्टी के बर्तनों का करें ज्यादा से ज्यादा उपयोग : अजीत सिंह बब्बन
दीप प्रज्वलित कर जागरुकता शिविर का किया शुभारम्भ
हरदोई
आज भूरज सेवा संस्थान, महोलिया शिवपार सीतापुर रोड हरदोई में मुख्य अतिथि अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी अजीत सिंह बब्बन द्वारा जागरूकता शिविर में दीप प्रज्वलित कर जागरूकता शिविर का शुभ आरम्भ किया गया। सुष्मिता सिंह (जिला ग्रामोद्योग अधिकारी) हरदोई एवं मंत्री अशोक उपाध्याय भूरज सेवा संस्थान, हरदोई द्वारा माल्यापर्ण किया गया एवं अध्यक्ष जी द्वारा मिट्टी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देने तथा साथ ही साथ मिट्टी के पात्रों की उपयोगिता तथा मिट्टी में निहित गुणों का वर्णन किया गया। मिट्टी के पात्रों का अधिक से अधिक उपयोग करने के बारे में कहा गया। माटीकला योजनाओं से सम्बन्धित जानकारी दी गयी और उत्कृष्ट कार्य करने वाले कारीगरों की सराहना अध्यक्ष महोदय द्वारा की गयी साथ ही माटीकला जागरूकता कार्यक्रम का सफलतापूर्व आयोजन सम्पन्न हुआ, साथ ही निःशुल्क विद्युत चाक व पॉपकार्न मेकिंग मशीनों का वितरण कराया गया। जागरूकता शिविर व टूल किट्स वितरण में जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, हरदोई के कर्मचारी श्री राम शरण (प्रधान सहायक) एवं अजीत कुमार वर्मा (कम्प्यूटर आपरेटर) भी उपस्थित रहे।





