हमीरपुर ब्यूरो :–
मौदहा कस्बा सहित क्षेत्र में इस्लामिक महीने की तीन शाबान इस्लाम धर्म के संस्थापक पैगम्बर मोहम्मद साहब के नवासे शहंशाए कर्बला हजरत इमाम हुसैन की यौमे पैदाइश जन्मदिन का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया है। नगर के नेशनल चौराहा स्थित इरशाद रिज़वी पत्रकार के आवास पर विलादत ए इमाम हुसैन के मौके पर जश्ने हुसैन डे का आयोजन किया गया जिसमें बच्चे बूढ़े नौजवानों ने हजरत इमाम हुसैन की शान में कसीदे पढ़े है।साथ ही इमाम हुसैन द्वारा बताए गए इंसानियत के रास्ते पर चलने का संकल्प लिया है। हुसैन डे के मौके पर केक काटकर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया और गले लग एक दूसरे को विलादते हजरत इमाम हुसैन की मुबारकबाद दी है।इस मौके नजरें अब्बास बाबू,अरमान अब्बास, गुड्डू,फैजान रिज़वी,हसन रिज़वी,मेराज हुसैन मो,इरशाद रिज़वी सहित सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे है।




