*शान्ति-व्यवस्था के उद्देश्य से जनपद में आज रहेगी शराबबंदी*
महोबा ब्यूरो । जिला अधिकारी मृदुल चौधरी के आदेश अनुसार, होली त्यौहार के परिप्रेक्ष्य में भैया दूज के दिवस रंग खेलने की स्थानीय परम्प के दृष्टिगत शान्ति-व्यवस्था रखे जानें के उद्देश्य से जनपद महोबा स्थित समस्त दे शराब/विदेशी मदिरा / बीयर व भांग की फुटकर व थोक दुकानें भैया दूज के दिनांक 15.03.2025 को प्रातः 10:00 बजे से सांय 04:00 बजे तक आबकारी अधिनियम प्रस्तर – 59 के अन्तर्गत पूर्णतः बन्द रखी जायेंगी। अनुज्ञापी को इस बन्दी का व प्रतिफल / छूट या प्रतिपूर्ति देय नहीं होगी । इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये ।





