गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि शासकीय योजनाओं के लाभ से वंचित रह गये पात्र हितग्राहियों को विकास यात्रा में पात्रता अनुसार लाभान्वित किया जा रहा है। गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने बुधवार को विकास यात्रा में 97 लाख 79 हजार के विकास कार्यों का भूमि-पूजन किया। इसमें ग्राम पंचायत डगराकुआँ के ग्राम डगरा में 24 लाख रूपये के सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य शामिल है। उन्होंने लगभग 20 लाख रूपये के विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया।
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उन्हें विभिन्न योजनाओं में प्राप्त हो रहे लाभों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने आश्वस्त किया कि यदि उन्हें कोई परेशानी आ रही हो, तो उसका त्वरित समाधान किया जायेगा। उन्होंने विकास यात्रा में हितधारकों को लाड़ली लक्ष्मी योजना, मातृ-वंदना योजना, कृषक सम्मान-निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना के हितलाभ वितरित किये। डॉ. मिश्रा ने मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के पट्टे भी वितरित किये।
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने विकास यात्रा में जनता से सीधे संवाद कर उन्हें योजनाओं से अब तक मिले लाभों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि किसी भी हितग्राही को यदि कोई भी परेशानी हो, तो वह बेहिचक उन्हें अवगत कराये। डॉ. मिश्रा बुधवार को ग्राम भिटी, रावरी, डगरा, डगरा कुला, हिनोतिया और भिल्ला में विकास यात्राओं में शामिल हुए।