‘द केरल स्टोरी’ ने बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार को एक बार फिर साबित किया है कि वह अभी थमने वाली नहीं है। सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने गुरुवार की तरह शुक्रवार को भी 11.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। जबकि शनिवार को सुबह से ही सिनेमाघरों में फिल्म देखने पहुंचे दर्शकों की भीड़ में बढ़ोतरी देखी जा रही है। इस फिल्म ने अपने पहले शनिवार को 10.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, लेकिन मॉर्निंग शोज में दर्शकों की लंबी लाइन देखकर यही लग रहा है कि दूसरे शनिवार को यह तगड़ी कमाई करने वाली है। आगे रविवार भी है। यह फिल्म शनिवार को 100 करोड़ क्लब में निश्चित तौर पर शामिल हो जाएगी।
IB 71, ‘छत्रपति’, ‘म्यूजिक स्कूल’ हुए ढेर
शुक्रवार को सिनेमाघरों में तीन नई फिल्में भी रिलीज हुई हैं। लेकिन विद्युत जामवाल की ‘IB 71’, बेलमकोंडा श्रीनिवास की ‘छत्रपति’ या शरमन जोशी की ‘म्यूजिक स्कूल’ से ‘द केरल स्टोरी’ को कोई नुकसान नहीं हुआ है। बल्कि, इस फिल्म की कमाई की आंधी में नई रिलीज तीनों फिल्मों की हालत पस्त है। बड़े शहरों के मल्टीप्लेक्स में हॉलवीवुड की ‘गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी 3’ हालांकि, अपनी साख बचाने में सफल हुई है और वह अभी भी करोड़ों में कमाई कर रही है।
पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु को SC ने भेजा नोटिस
‘द केरल स्टोरी’ का बजट 15 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। ऐसे में अदा शर्मा की यह फिल्म पहले हफ्ते में ही सुपरहिट बन चुकी है। यह अब ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बनने की राह पर है। दूसरी ओर, शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु सरकार को नोटिस भी जारी किया है। प्रोड्यूसर विपुल शाह और डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने दोनों राज्यों में फिल्म पर रोक के खिलाफ याचिका दाखिल की है। कोर्ट में अब बुधवार को एक बार फिर मामले पर सुनवाई होगी।