सभी राशन ई केवाईसी करना अति आवश्यक है यदि आपने ई केवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं की तो आपका राशन कार्ड निरस्त अथवा यूनिट में कटौती हो सकती है
ई केवाईसी के नाम पर कुछ कोटेदार लाभार्थियों का अनाज काटना शुरु कर दिए गए हैं उन लाभार्थियों को विशेष सूचना दी जाती है कि शासन द्वारा अभी उनके राशन कार्ड की यूनिट में कोई कटौती नहीं की गई है सभी लाभार्थी अपना पूरा अनाज कोटेदार से प्राप्त करें
सभी राशन कार्ड लाभार्थी को सूचना दी जाती है कि शान द्वारा ईकेवाईसी की अंतिम तिथि अब 31 दिसंबर 2024 तक कर दी गई है
ई केवाईसी में यदि किसी लाभार्थी के कोई सदस्यों का केवाईसी नहीं हुआ है तो 31 दिसंबर 2024 तक वह ई केवाईसी कर ले और पूरा अनाज प्राप्त करते रहे
यह जानजारी अपने आस पास, पड़ोस, के लोगों को भी दे व्हाट्सएप करे ताकि कोई भी लाभार्थी का हक़ कोई और ना खाने पाएं
यदि कोई कोटेदार लाभार्थियों का यूनिट काटकर अनाज वितरण करता है तो लाभार्थियों को चाहिए इसकी शिकायत तुरंत अपने पूर्ति निरीक्षक या जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय में करें