शशि भूषण दूबे कंचनीय यूपी स्टेट ब्यूरो प्रमुख/रोमेश रंजन दूबे
मिर्जापुर 20 सितम्बर 2024 को मिर्जापुर सीटी ब्लाक के न्याय पंचायत अमोई की बैठक न्याय पंचायत अध्यक्ष संतोष दुबे की अध्यक्षता में बूथ अध्यक्ष सुशील तिवारी के आवास भोरसर पर और लोहंदी कला न्याय पंचायत की बैठक शादी बनकट गांव के वाजिद अली अंसारी के घर सम्पन्न हुआ जिसमें उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव एवं मिर्जापुर जिला प्रभारी विजेन्द्र मिश्रा ने कार्यकर्ताओं की बैठक में सम्वोधित करते हुए कहा कि बूथ एवं न्याय पंचायत कमेटियों को प्रत्येक दशा में एक पखवाड़े में पूरी तरह सक्रिय एवं संगठनात्मक कार्यों के लिए कटिबद्ध होना है, उन्होंने ने यह भी कहा कि जो लोग निष्क्रिय पाये जायेंगे उनको बक्शा नहीं जाएगा तुरंत पदमुक्त कर दिया जाएगा क्योंकि संगठन से सर्वोपरि कोई नहीं है। प्रदेश सचिव करम चंद बिंद ने कहा कि मझवा उप चुनाव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संगठित होने की सलाह दी है। प्रदेश सचिव मुख्य अतिथि के रूप में और विशिष्ठ अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य एवं मझवा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी शिवशंकर चौबे ने सभी बूथ और न्याय पंचायत कमेटियों को एक माह के अंदर पूरी तरह संगठित करने में अपना समुचित सहयोग देने को तैयार है। उन्होंने मझवा, पहाड़ी, एवं सीटी ब्लाक और कछवा नगर पंचायत की सभी बूथ कमेटियों को संगठित करना हम सब कांग्रेस जनों का पहला दायित्व है।, श्री इश्तियाक अंसारी जी प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक कांग्रेस, विधि सिंह जी पी सी सी सदस्य उपस्थित रहें।
बैठक में सभी मण्डल अध्यक्ष से बूथ कमेटी गठित शीघ्र गठित करने का निर्देश दिया गया वाजिद भाई सबसे पहले बूथ कमेटी गठित करने पर बधाई दिया गया बैठक में मझवां विधानसभा के उपचुनाव की तैयारी के लिए 30 सितम्बर को अविनाश पांडेय जी के प्रस्तावित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मण्डल अध्यक्ष और न्याय पंचायत अध्यक्ष से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील किया।
उक्त अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी सचिव छोटू चौबे, जिला कामगार कर्मचारी कांग्रेस जिला अध्यक्ष रितेश मिश्र,राम नरेश,जय शंकर तिवारी,बाल कृष्ण तिवारी, लालचंद विश्वकर्मा,अरूण कुमार दूबे, विपिन कुमार,अजय कुमार, डा प्रेम सहित सैकड़ों लोगों ने शिरकत किया। अंत में श्री छोटू चौबे ने सभी आये लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया है।