आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड में जमा कराया था रुपया
पीडि़त ने एसपी को भेजा शिकायती पत्र, एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग
ललितपुर। तालाबपुरा डोंडाघाट निवासी रमेश पुत्र बाबूलाल साहू ने पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती पत्र भेजते हुये पड़ौस के युवक पर आवर्ती जमा खाते के जरिए रुपये दोगुने करने का लालच देकर एक बड़ी रकम हड़पने का आरोप लगाया है। पीडि़त ने पुलिस को तहरीर में बताया कि उसके पड़ौस तालाबपुरा में रहने वाले एक युवक की बातों पर विश्वास करके उसने 1 फरवरी 2018 में 1,87,500 रुपये 72 माह के लिए जमा कर दिये थे और 36 माह के सावधि योजना के तहत 3 हजार रुपये प्रतिमाह की पासबुक संख्या 1606200600011111 खोल दी। बताया कि यह पासबुक आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड में खोली गयी थी। पीडि़त ने बताया कि उसने तत्समय भी विरोध किया था कि उसको अपना रुपया सरकारी डाकघर में जमा कराना है, लेकिन उक्त युवक ने रुपया निकासी की जिम्मेवारी लेते हुये विश्वास दिलाया था। अब सावधि की तिथि 1 फरवरी 2024 को पूर्ण हुयी तो उसने रुपये निकासी के लिए रुपये जमा करने वाले उक्त युवक से कहा, इस पर उक्त युवक पहले तो टाल-मटोल करता रहा। लेकिन अब उक्त युवक ने रुपया देने से इंकार कर दिया है। पीडि़त ने पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच करायी जाकर उक्त युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही किये जाने की गुहार लगायी है।