पीडि़त ने एसपी को भेजा शिकायती पत्र
ललितपुर। सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति द्वारा दिवंगत पिता की छवि धूमिल करने का आरोप लगाते हुये पीडि़त ने एक शिकायती पत्र पुलिस अधीक्षक को भेजा है। पत्र में सिविल लाइन कोहिनूर गार्डन के पीछे रहने वाले अब्दुल मुईन उर्फ साकिर पुत्र स्व.हाजी अब्दुल अलीम ने बताया कि बीती 4 दिसम्बर को सदनशाह स्थित एक हॉस्पिटल के पीछे रहने वाले व्यक्ति द्वारा उसे व उसके दिवंगत पिता पूर्व शहर पेश इमाम के विरूद्ध झूठी जाति प्रमाण पत्र की शिकायतें करके उन्हें प्रताडि़त किया गया। बताया कि उक्त व्यक्ति के विरूद्ध सीजेएम न्यायालय में मामला दायर किया था, जिसमें न्यायालय द्वारा 28 फरवरी 2015 को उल्लेख किया गया था कि जाति प्रमाण पत्र बनाने का काम तहसीलदार का होता है और शहर पेश इमाम द्वारा किसी के बारे में कोई प्रमाण पत्र जारी नहीं किया है, तब उनके विरूद्ध संज्ञेय अपराध मामला नहीं बनता। इस प्रकरण को तत्समय ही खारिज कर दिया गया था। इसके बावजूद उक्त विपक्षी द्वारा उसके पिता को लगातार प्रताडि़त किया गया, जिसके चलते उसके पिता ने मस्जिद के हुजरे में आत्महत्या कर ली थी। प्रकरण को लेकर उक्त व्यक्ति के खिलाफ धारा 306 आईपीसी के तहत पंजीकृत किया गया था। बताया कि अब उक्त व्यक्ति आज भी पीडि़त को सोशल मीडिया पर बदनाम कर रहा है। ऐसी स्थिति में उक्त व्यक्ति के खिलाफ पीडि़त ने कार्यवाही की मांग करते हुये अन्यथा की स्थिति में आत्मदाह की चेतावनी भी दी है।




