मोहल्लेवासियों ने एकराय होकर सीओ सिटी को सौंपा ज्ञापन, दूसरे पक्ष का भी बयान आया सामने
ललितपुर। शहर में धार्मिक स्थल के पास भवन निर्माण कर गेट लगाकर सार्वजनिक स्थान पर अवैध तरीके से कब्जा करने आरोप लगाते हुये मोहल्लेवासियों ने सदर तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी को संबोधित एक शिकायती पत्र क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय को सौंपा है। पत्र में मोहल्लेवासियों ने सार्वजनिक स्थल पर अवैध कब्जा होने से मंदिर आने-जाने वालों को परेशानियां होने पर अशांति का माहौल उत्पन्न होने का आरोप लगाते हुये सार्वजनिक कब्जे को तत्काल हटवाये जाने की मांग उठायी है।




मोहल्ला सुभाषपुरा स्थित होलीगढ़ा के आसपास रहने वाले लोगों ने एकजुट होकर संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंच कर क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय को सौंपे शिकायती पत्र में बताया कि मोहल्ले में श्री श्री 1008 श्री नैनादेवी मंदिर वर्षों से स्थापित है। बताया कि पूर्वजों के समय से मोहल्ले में पूजा अर्चना करते हैं। बताया कि उक्त मंदिर के जमीन पर कुछ समय पहले मोहल्ले के ही एक व्यक्ति द्वारा करीब 20 फीट जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है। आरोप है कि अवैध कब्जा करने के बाद उन्होंने अनाधिकृत रूप से ताला भी डाल दिया है। यह भी बताया कि मंदिर की सम्पत्ति /भूमि एवं पूर्वजों के समय से चली आ रही होली जलाने के स्थान वाले स्थान पर रिहायशी मकान का दरबाजा भी लगा दिया है, जिससे मोहल्ले में अशांति का माहौल उत्पन्न हो रहा है। यह भी आरोप है कि जब उन्होंने यहां अवैध कब्जे का विरोध किया तो उक्त लोग मारपीट व विवाद पर आमादा हो जाते हैं। मोहल्लेवासियों ने सीओ सिटी से तत्काल मौके पर पुलिस भेजकर अवैध कब्जा हटवाये जाने की मांग उठायी है। ताकि शान्ति व्यवस्था बनी रहे। ज्ञापन देते समय महेन्द्र शुक्ला, राहुल नायक, मनीष साहू, अमित साहू, आशीष, दीपमाला, जितेन्द्र कुमार, लक्ष्मी साहू, संगीता साहू, मनोज कुमार साहू, उर्मिला, बृजेन्द्र साहू, रेखा, पार्वती साहू, कल्पना, राहुल तिवारी, अंशुल, अनिल, विकेश, ममता, हेमन्त, आकांक्षा, पुष्पा चौरसिया, रविन्द्र अवस्थी, संजू, राजकुमार साहू, हिमांशु साहू, कमला साहू, हर्ष चौरसिया, राहुल चौरसिया, सुभाष चौरसिया, हितेश कुमार, राजकुमार नायक, रेखा नायक, गौरव नायक, शिवानी नायक, आयुष नायक, सूर्यांश नायक, शिवांगी नायक, सोनम, दिनेश कुमार, हरीशंकर, विक्की, सुमन, विकास, शुभम, विशाल, सुनील, आशु आदि मौजूद रहे।
वहीं इस प्रकरण में दूसरे पक्ष से भरत श्रीवास्तव ने बताया है कि मोहल्लेवासियों ने उनकी कोचिंग में आने वाले छात्रों पर मंदिर के आसपास घूमने और बैठने को लेकर पूर्व में शिकायत की थी, जिसके चलते उन्होंने शहर के प्रबुद्ध नागरिकों के साथ मौखिक रूप से आपसी सुलह-समझौते के आधार पर इस स्थान पर गेट लगवाया था, ताकि कोई भी छात्र मंदिर के आसपास न जा सके और शांति व्यवस्था बनी रहे। लेकिन अब जबकि गेट लग गया है तो उक्त लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच में सब कुछ स्पष्ट हो जायेगा।
