इलाज कराने अहमदाबाद गयी थी पीडि़त महिला, एफआईआर दर्ज




ललितपुर। कोतवाली महरौनी अंतर्गत एक गांव में रहने वाली महिला ने पुलिस को तहरीर दी है। बताया कि विगत 8 जनवरी को वह अपने पुत्र के साथ इलाज कराने के लिए अहमदाबाद गयी हुयी थी और घर पर अपनी वृद्ध मां व पुत्री को छोड़ गयी थी। आरोप है कि 16 जनवरी को सुबह ग्रामीणों ने उसे फोन पर सूचना दी कि उसकी पुत्री लापता है। सूचना मिलने के बाद अगले दिन 17 जनवरी को घर वापस आ गयी। जानकारी करने पर महिला ने बताया कि उसकी पुत्री को तालबेहट के ग्राम हसगुवां निवासी छोटू राजा, बड़े राजा, धर्मेंद्र राजा, नीरेन्द्र राजा पुत्रगण अवतार सिंह, रवि राजा, थाना बार के ग्राम गैदौरा निवासी अर्जुन राजा उसकी पुत्री को शादी का झांसा देते हुये बहला-फुसलाकर भगा ले गये हैं। यह भी आरोप है कि अब अर्जुन राजा, बड़े राजा व छोटू राजा उसे लगातार फोन करके धमका रहे हैं कि पुलिस में शिकायत की तो उसकी पुत्री को जान से मार देंगे। पुलिस ने पीडि़ता की तहरीर पर उक्त लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 87 व 351 (2) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।
