गर्भवती स्त्री के साथ,ग्राम के दबंग लोगों के ऊपर मारपीट करने के आरोप,स्त्री की हालत खराब।
*एस पी बांदा को लिखित संज्ञान देकर मांगा न्याय।*
बांदा – पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायतपत्र देकर न्याय की गुहार लगाई, पीड़िता ने सियारानी बेवा स्व०देव कुमार निवासी ग्राम लोधौरा पंचायत भवन के पुरवा की अनुसूचित जाति चमार है।
अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया है कि दिनांक 25.02.2025 को समय सुबह 08:00 बजे गांव के ही गुण्डा व दबंग किस्म के ललइंया व शोभा पुत्रगण स्व० भूरा, अंकित पुत्र ललंइया गाली-गलौज करते
हुए जान से मारने की नियत से और मेरी बहु के साथ मारपीट की मना किया तो उक्त सभी लोगों ने एक राय होकर मुझे व मेरी बहू को लात घूसों व जूतों से मारपीट कर बुरी नियत से मेरी बहू के पेट में लात मारा है।
जिससे पेट में लगभग 03-04 माह का बच्चा है। मेरे बहू के पेट में गम्भीर चोंट आयी है जिससे उसी समय से ब्लीडिंग शुरू हो गयी है खून बन्द नहीं होता है बच्चा गिरने की सम्भावना हैं मेरे मना करने व बहू के बचाने पर ललइयां ने मेरे लात घूसों से मारपीट करते हुए सर के बाल पकड़कर पटक दिया था ,जिससे बाल उखाड़ लिया है इनके मारपीट करने से मेरे सर व सारे शरीर में गम्भीर चोंट पहुंचाया है। मैं अपनी बहू को लेकर थाने गयी। हमारी रिपोर्ट नहीं लिखी गयी है और उल्टे हमारे विरूद्ध ललइयां की बहू को थाने ले जाकर झूठी रिपोर्ट लिखा रहे थे जबकि हमारा लड़का राममनोहर लड़ाई के समय घर में मौजूद नहीं था फिर भी झूठा फंसाने का षड्यन्त्र किया गया है जबकि उक्त लोग हमारी खरीदी जमीन में अवैध रूप से कब्जा करने की धमकी देते हैं और हमारा दरवाजा जबरजस्ती बन्द करवा देना चाहते हैं। जबकि सरकारी जमीन अवैध कब्जा करके मकान बना रहे हैं पीड़िता ने लिखित आवेदन अवैध कब्जा करने से रोकने के लिये उपजिलाधिकारी अतर्रा को दिया है लेकिन। इस घटना की जानकारी हमने अतर्रा थाना में भी दी है। पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि हल्का पुलिस को मिलाकर जबरदस्ती कब्जा करके हमें हमारे घर से निकालकर कब्जा कर लेना चाहते हैं। हमारी मांग है कि उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेकर हमारी बहू की डाक्टरी कराकर कानूनी कार्यवाही करें।





