शाबाश हरदोई रेलवे पुलिस ! प्रयाग यात्रियों की सेवा के साथ सुरक्षा भी
एक तरफ जहां भक्त प्रहलाद नगरी हरदोई से कुम्भ नगरी प्रयाग जाकर पुण्य प्राप्त करने की लालसा में प्रतिदिन हजारो लोग हरदोई रेलवे स्टेशन की ओर रुख कर रहे है वही हरदोई की रेलवे पुलिस बल की जीआरपी और आरपीएफ इन यात्रियों की सुरक्षा के साथ सकुशल ट्रेन में बैठने में सहयोग कर सेवा भाव से पुण्य अर्जित कर रही है
आरपीएफ प्रभारी आर बी सिंह एवं जीआरपी प्रभारी जेपी सिंह ने दैनिक समाचार पत्र “चर्चा आज की” के साथ एक मैत्री मुलाकात में बताया की प्रतिदिन हजारो की संख्या में लोग प्रयाग स्टेशन का रुख कर रहे है ऐसे में वे स्वयं और उनकी पूरी टीम लगातार इन यात्रियों की सुरक्षा के साथ इस बात के लिए भी प्रयासरत है कि इन यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने और उतरने में कोई दिक्कत ना हो
ट्रेनों के बंद कोचों के गेटो को खुलवाकर यात्रियों को कोचों को बैठने में सहयोग कर रहे है वही रेलवे लाइन से लेकर मुख्य गेट तक यात्रियों की सुरक्षा के लिए हर छोटी सी छोटी चीजों की जाँच की जा रही है उन्होंने दैनिक पत्र “चर्चा आज की” को बताया कि यात्रियों की सेवा करके उन्हें कुम्भ नहाने का पुण्य अर्जित हो रहा है
रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य नवीन अग्रवाल ने आज शाम हरदोई रेलवे स्टेशन पहुंच कर आरपीएफ एवं जीआरपी पुलिस का उस्ताहवर्धन किया





