आगरा के आर.आर. मेडिकेयर एंड हार्ट सेंटर, कमला नगर ने उम्मीदों को हकीकत में बदला। यहां के डॉक्टर भाईयों की जोड़ी, डॉ. संजीव सिंघल (पल्मोनोलॉजिस्ट और क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट) और डॉ. सुशील सिंघल (कार्डियोथोरेसिक वैस्कुलर सर्जन), की निगरानी में एक मरीज़, जो निमोनिया, गंभीर सेप्सिस (Sepsis), दिल का दौरा, हार्ट फेल, और किडनी फेलियर के साथ MODS (मल्टी ऑर्गन डिसफंक्शन सिंड्रोम) जैसी घातक बीमारियों से जूझने और दिल्ली में भी डॉक्टरों के इलाज करने से हाथ खड़े कर देने पर इलाज के लिए आया। इस चुनौती मानते हुए मरीज को आईसीयू में भर्ती कर लिया। मरीज के बचने की उम्मीद बहुत कम थी, लेकिन अपनी स्पेशियलिटी में गंभीर मरीजों का इलाज कर रहे दोनों भाईयों ने अनुभव के सहारे मरीज का इलाज शुरू किया।
14 दिन इलाज के बाद मरीज हुआ ठीक
आर.आर. मेडिकेयर की समर्पित डॉक्टर भाइयो ने उम्मीद नहीं छोड़ी। उनके दिन-रात के प्रयास, उन्नत तकनीकों और गहन देखभाल ने असंभव को संभव कर दिखाया। 14 दिनों की आईसीयू निगरानी के बाद मरीज़ को सामान्य वार्ड में शिफ्ट किया गया। जब मरीज भर्ती हुआ था उस समय आक्सीजन का स्तर 80 प्रतिशत था, अब मरीज़ 98% ऑक्सीजन लेवल के साथ बिना किसी सपोर्ट के स्वस्थ जीवन की ओर लौट चुका है। इस चमत्कारी इलाज में आनंद मंगल अस्पताल के संचालक डॉ. हेमंत बंसल का बड़ा सहयोग रहा ।
इलाज में ये थी चुनौतियां
* मरीज़ का ऑक्सीजन लेवल मात्र 80%।
* दिल का अटैक, जिससे हृदय केवल 30% काम कर रहा था।
* दायां फेफड़ा पूरी तरह सफेद हो चुका था।
* खून में संक्रमण का स्तर (Procalcitonin) 10 से अधिक।
* TLC 30,000+, NT-Pro BNP 40,000+, और Serum Creatinine 6.0+।