केंद्रीय मंत्री अमित शाह दो दिनों के गुजरात दौरे पर हैं। दूसरे दिन रविवार को अमित शाह ने अहमदाबाद में तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के 75 साल हो गए। हम देश के लिए मर तो नहीं सकते, क्योंकि देश आजाद हो गया है। लेकिन हमें देश के लिए जीने से कोई नहीं रोक सकता। आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में तिरंगा फहरा कर रैली की शुरूआत की। रैली के दौरान देशभक्ति के रंग बिखरे तो वहीं हर हाथ में तिरंगा नजर आया। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सारे देश के अंदर देशभक्ति का ज्वार खड़ा करने का काम किया है। साथ ही हर घर तिरंगा अभियान को लेकर लोगों से अपील भी की।
15 अगस्त समाप्त होगा आज़ादी का अमृत महोत्सव
अहमदाबाद में हर घर तिरंगा अभियान को हरी झंडी दिखाने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान पीएम मोदी ने पूरे देश में देशभक्ति की भावना पैदा की है। 15 अगस्त 2023 को आज़ादी का अमृत महोत्सव समाप्त होगा लेकिन इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा है कि 15 अगस्त 2023 से 15 अगस्त 1947 से तक आज़ादी का अमृत काल मनाया जाएगा।
भारत-पाक की संवेदनशील पोस्ट पर पहुंचे गृह मंत्री
अमित शाह ने गुजरात दौरे के पहले दिन शनिवार को भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर कच्छ के ‘हरामी’ नाला का दौरा किया। वहां पर उन्होंने भारतीय सेना के जवानों से मुलाकात की। पाकिस्तान की और से घुसपैठ के लिए जाना जाने वाला ये इलाका अब जवानों की मुस्तैदी की वजह से बिल्कुल सुरक्षित है। बीएसएफ की मुस्तैदी की जमकर तारी करते हुए गृह मंत्री ने सुरक्षा के तरीकों की जानकारी ली।