कच्छ। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि देश की सीमाओं की सुरक्षा में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों की भूमिका से सरकार वाकिफ है और उन्हें बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बजटीय आवंटन सुनिश्चित करेगी। अमित शाह ने इस दौरान गुजरात के कच्छ स्थित कोटेश्वर में बीएसएफ के मूरिंग प्लेस (Mooring Place) की आधारशिला भी रखी।
जल, थल और आकाश में काम करने में माहिर है BSF
उन्होंने कहा कि BSF एकमात्र केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) है जो जमीन, पानी और हवा तीनों की सुरक्षा करने में माहिर है। बीएसएफ बाहरी ताकतों से देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई भौगोलिक परिस्थितियों में काम करती है।
अमित शाह ने बीएसएफ जवानों को दिया भरोसा
केंद्रीय गृह मंत्री ने बीएसएफ के जवानों को भरोसा दिया कि आपकी सुविधा के लिए जो भी बजट आवंटित करने की आवश्यकता होगी वह आने वाले दिनों में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे उनकी सुविधा के साथ-साथ क्षेत्र की सुरक्षा भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि वह रात में चैन की नींद इसलिए सो पाते हैं क्योंकि बीएसएफ के जवान देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए 365 दिन और 24 घंटे सतर्क रहते हैं।
-43 से +43 डिग्री सेल्सियस में काम करती है बीएसएफ
उन्होंने कहा कि भारत के विभाजन के बाद बीएसएफ को पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ देश की सीमाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई थी। उन्होंने आगे कहा कि बीएसएफ को उन क्षेत्रों में सीमाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है जहां तापमान -43 से +43 डिग्री सेल्सियस होता है।
आयुष्मान सीएपीएफ कार्ड का किया उल्लेख
गृह मंत्री ने उनके लिए सरकार ने कुछ सुविधाओं के रूप में 24,000 जुड़े अस्पतालों और 13,000 नए घरों के साथ आयुष्मान सीएपीएफ कार्ड का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि देश उन 1,900 से अधिक जवानों को सलाम करता है, जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। नरेंद्र मोदी सरकार ने उनके परिवार के सदस्यों की सुरक्षा के लिए भी कदम उठाए हैं।