हैदराबाद: सोशल मीडिया पर हर कोई अपना फॉलोअर लिस्ट बढ़ाना चाहता हैं. लेकिन इसे बढ़ाना कैसे है, इसका ट्रिक बहुत कम लोग ही जानते हैं. लोगों के इस समस्या का समाधान अब बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने किया है. बिग बी, जो ना सिर्फ एक्टिंग के लिए बल्कि अपने मजेदार सोशल मीडिया पोस्ट के लिए भी फेमस हैं. उनके मजेदार पोस्ट फैंस के चेहरे पर मुस्कान ला देती है. इस बार बिग बी ने छोटी-सी मगर मजेदार समस्या का समाधान साझा किया है. उन्होंने नंबर बढ़ाने का नुस्खा शेयर किया है.




दशकों तक सिल्वर स्क्रीन और दिलों पर राज करने वाले बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया के भी स्टार हैं. एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर 49 मिलियन फॉलोअर्स के साथ, वे ऑनलाइन गेम के लिए कोई अजनबी नहीं हैं. मेगास्टार ने मजाकिया अंदाज में कहा कि यह संख्या कुछ समय से स्थिर थी और यहां तक कि उन्होंने फैंस से सुझाव भी मांगे. हाल ही में एक अपडेट में, अमिताभ बच्चन ने एक मजेदार खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने आखिरकार अपने फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाने की एक तरकीब खोज ली है.
बीते मंगलवार, 15 अप्रैल की आधी रात को अमिताभ बच्चन ने अपने फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाने के लिए एक क्रिप्टिक मगर मजाकिया ‘ट्रिक’ एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर शेयर की. उन्होंने पोस्ट में लिखा है, ‘समझ में आ गया, नंबर बढ़ाने का नुस्का – कम बोलो, कम लिखो.’ जहां कई फैंस को यह ट्वीट एंटरटेनिंग लगा, वहीं अन्य को लगा कि इसमें गहरा मैसेज छिपा हुआ है.
14 अप्रैल को बिग बी ने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट साझा करते हुए अपने फैंस से फॉलोअर बढ़ाने की राय मांगी. उन्होंने पोस्ट में लिखा है, ‘धन्यवाद उन सबका जिन्होनें मदद के कई एग्जांपल बताए, की फॉलोवर्स कैसे बढ़ा सकते हैं. क्षमा चाहता हूं – एक भी काम नहीं आया.’
अमिताभ बच्चन का वर्क फ्रंट
अमिताभ बच्चन पिछली बार वेट्टैयन में नजर आए थे, जो उनकी पहली तमिल फिल्म थी. फिल्म में रजनीकांत, राणा दग्गुबाती, फहद फासिल, मंजू वारियर, रितिका सिंह, राव रमेश, अभिरामी, दुशारा विजयन, रोहिणी और रमेश थिलक भी थे. उनके पाइपलाइन में नाग अश्विन की ‘कल्कि 2898 एडी’ का सीक्वल भी है. इसके अलावा वह रिभु दासगुप्ता की सेक्शन 84 में भी नजर आएंगे, जिसमें डायना पेंटी और निम्रत कौर भी अहम भूमिकाओं में हैं.
