आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज बांदा में आज शासन के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश एवं हर घर तिरंगा रैली का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वेद प्रकाश मौर्य मुख्य विकास अधिकारी एवं विजयपाल सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर मिथलेश कुमार पांडे ने मुख्य अतिथि का बैच अलंकृत कर स्वागत किया ।
मुख्य अतिथि ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहां कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनायें एवं दिनांक 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा अवश्य लगाये , तत्पश्चात हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।इस तिरंगा रैली कार्यक्रम में विद्यालय के एनसीसी एवं स्काउट के छात्रों एवं हजारों छात्रों
द्वारा रैली विद्यालय से प्रारंभ होकर पीली कोठी, स्टेशन रोड ,महेश्वरी देवी चौराहा, चौक बाजार, छावनी चौराहा, बाबूलाल चौराहा होते हुए विद्यालय में समाप्त हुई।
इस अवसर पर विद्यालय के मंगल प्रसाद, सत्येंद्र कुमार, अर्चना शुक्ला, चित्रलेखा, रामप्रसाद,देशराज सिंह ,रमेश चंद,राहुल द्विवेदी, शिवराम गुप्ता, सहित समस्त शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।