*असम जेल में अमृतपाल की भूख हड़ताल:जेल में 9 साथियों और बाहर पत्नी ने भी खाना छोड़ा; कहा- वकील को मिलने से रोका*
23 अप्रैल को पुलिस ने अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार किया था। इसके बाद से वह डिब्रूगढ़ जेल में बंद है।
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह और उसके 9 साथियों ने असम की डिब्रूगढ़ जेल में भूख हड़ताल शुरू कर दी है। वहीं अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर भी पति के समर्थन में जेल के पास भूख हड़ताल पर बैठ गई है। उसका कहना है कि उसे उसके चुने हुए वकील से मिलने नहीं दिया जा रहा है।
अमृतपाल को नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) में पंजाब से गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद असम जेल भेज दिया गया। किरणदीप कौर ने बताया कि अमृतपाल और उनके साथियों को उनके वकील राजदेव सिंह से नहीं मिलने दिया जा रहा है, जबकि उन्हें इसका पूरा हक है। 5 दिन से इस मामले का कोई हल नहीं निकला है
पत्नी किरणदीप कौर भी पति के समर्थन में जेल के बाहर भूख हड़ताल पर बैठ गई है।
जेल से लेटर लिखकर दी थी चेतावनी
अमृतपाल ने 28 सितंबर को अमृतसर के DC के खिलाफ डिब्रूगढ़ जेल के सुपरिन्टेंडेंट को लेटर लिखा था। इसमें कहा गया कि अमृतसर DC अपनी शक्तियों का गलत प्रयोग कर रहे हैं। उनके वकील राजदेव सिंह खालसा को उन्हें मिलने आने की परमिशन नहीं दे रहे। जबकि उनके वकील की ओर से सारी शर्तें पूरी की जा रही हैं। उनके संवैधानिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है।
अमृतपाल की असम जेल सुपरिन्टेंडेंट को लिखी गई चिट्ठी, जिसमें उसने भूख हड़ताल की चेतावनी दी थी।
अमृतसर DC बोले- अमृतपाल पहले दूसरे वकील से मिल चुका
अमृतसर के DC अमित तलवाड़ ने कहा कि बंदियों को उनकी इच्छा के वकील से मिलने की पूरी परमिशन है। अमृतपाल पहले एडवोकेट नवकिरन सिंह से मिल चुका है। अब वह राजदेव सिंह खालसा से मिलने की परमिशन मांग रहा है। नए वकील से मिलने देने का मामला होम सेक्रेटरी को भेजा