घर से खेलने निकले मासूम की गड्ढे में डूबकर मासूम की मौत
-परिजनों को चार घंटे बाद पानी मे उतराता मिला शव
बदायूं।घर से खेलने निकले मासूम की पानी भरे गड्ढे में डूबकर को मौत हो गई।आस पास से गुजरने वाले लोगों ने बच्चे का शव पानी मे उतराता देख परिजनों को हादसे की सूचना दी। सूचना पर परिवार वाले मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मासूम की मौत के बाद परिवार का माहौल गमगीन बना हुआ है।
हादसा थाना मूसाझाग इलाके के गांव भगवतीपुर में सोमवार को हुआ।गांव में प्रधानमंत्री स्वच्छ पेयजल योजना के तहत ओवरहेड टैंक का निर्माण चल रहा है। निर्माण कार्य के लिए ठेकेदार ने पानी एकत्र करने को वहां लेबर से एक गड्ढा खुदवा दिया है। इसी गांव में रहने वाले डालचंद्र का तीन वर्षीय पुत्र बेटा अनुज घर से खेलने निकला और गड्ढे में डूब गया। परिवार वालों के मुताबिक डालचंद्र खेत पर काम करने गया था। परिवार वालों को लगा कि अनुज उसके साथ गया है। दोपहर को जब डालचंद्र लौटा तो परिजनों ने अनुज के बारे में पूछा। जानकारी हुई कि वह डालचंद्र के साथ नहीं था तो पूरे परिवार ने उसकी तलाश शुरू कर दी। इधर, अनुज का शव गड्ढे में उतराता हुआ मिला तो गांव वालों ने डालचंद्र के परिजनों को मामले की जानकारी दी। कुछ देर बाद परिजन रोते-बिलखते मौके पर जा पहुंचे तो शव को निकाला गया। जबकि बाद में पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम को भेज दिया है।