आंगनबाड़ी कार्यकत्री पर पोषण राशन रोकने व धमकाने का आरोप
वायरल वीडियो ने खोली सरकारी योजनाओं में अनिमितताओं की पोल
जलेसर/एटा। नगर व क्षेत्र में महत्वाकांक्षी सरकारी योजनाओं में भी अनियमितता बरते जाने के नित्य नये मामले सामने आ रहे है। शासन के लाख दुहाई देने के बाबजूद तहसील क्षेत्र में पोषण अभियान एवं मिशन शक्ति जैसी महत्वपूर्ण सरकारी योजनाऐं धरातल पर औंधे मुंह गिरी हुई है। तहसील प्रशासन सरकारी योजनाओं में सरकार के मंशा के विपरीत बरती जा रही अनियमितताओं पर लगाम कसने में नाकाम साबित हो रहा है। मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया। वायरल वीडियो में एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री पर पोषण राशन रोकने तथा शिकायत करने पर धमकी दिये जाने का आरोप लगाया गया है। मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो जलेसर के गांव कोसमा का बताया जा रहा है। जिसमें गांव की आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा लाभार्थी गर्भवती महिलाओं एवं धात्रीयों को पोषण राशन रोकने और शिकायत करने पर धमकाने का आरोप लगाया गया है। साथ ही वायरल वीडियो में केंद्र पर पंजीकृत गर्भवती महिलाओं व छोटे बच्चों को पिछले कई दिनों से पोषण राशन नही दिये जाने का आरोप लगाया गया है। पीड़िताओं द्वारा कैमरे पर बताया गया है कि जब उन्होंने राशन को लेकर सवाल किया तो केंद्र पर तैनात नई आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने न सिर्फ उन्हें डांटा, बल्कि चुप रहने की धमकी दी। वे हर महीने राशन की उम्मीद में जाते हैं, लेकिन कार्यकत्री उन्हें फटकार कर भगा देती है। पूछताछ करने पर नाम काट देने की धमकी भी देती है। लाभार्थी महिलाओं ने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द मामले की जांच कर दोषी कर्मियों पर कार्रवाई किये जाने की मांग की गई है। एसडीएम के सीयूजी नम्बर से संपर्क करना चाहा लेकिन उनसे सम्पर्क नही हो सका।





