ब्यूरो बांदा
बांदा- आज दिनांक 30 अक्टूबर 2024 को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला अधिवक्ता संघ बांदा कार्यालय से वर्तमान अधिवक्ता प्रमुख अशोक दीक्षित एवं महासचिव रामप्रकाश शिवहरे के साथ वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिवक्ताओं का एक दल अपने जुलूस के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए हुए बताया है कि विगत दिवसों में गाजियाबाद में तानाशाहीपूर्ण नृशंस लाठीचार्ज बर्बरता का शिकार हुए अधिवक्ताओं के ऊपर जो दंडात्मक कार्यवाही पुलिस प्रशासन के द्वारा की गई है उसकी होर निंदा करते हुए अधिवक्ता संघ बांदा के अध्यक्ष अशोक दीक्षित ने कहा कि अधिवक्ताओं की लड़ाई आर पार लड़ी जाएगी।
जनपद गाजियाबाद के मुख्य न्यायाधीश के द्वारा किया गया असंवैधानिक कार्य जो एक न्यायाधीश की गरिमा के प्रतिकूल आचरण है। ये आचरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अधिवक्ता संघ गाजियाबाद के अधिवक्ताओं के कंधे से कंधे मिलाते हुए लड़ाई की मुहिम को आगे तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है। संविधान के प्रमुख वेत्ताओं से यह मांग करता है,की ऐसे दुराचरण के मामले को संज्ञान में लेते हुए जिला जज गाजियाबाद को पद से हटाया जाए और दोषी कर्मचारियों के ऊपर संवैधानिक एवं दंडात्मक कार्यवाही से करने के लिए उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं पर अभियोग पंजीकृत कर पीड़ित अधिवक्ताओं को न्याय दिलाने का कार्य किया जाना न्याय हित में आवश्यक है।