*शिकायत से नाराज़ ब्लाटर ने पानी में किया ब्लास्ट।*
ब्लास्टिंग से मछलियां मर कर ऊपर आई।
किसान ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की शिकायत।
प्रयागराज जनपद के बारा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत परवेजाबाद इन दिनों चर्चा में है। अवैध रूप से ड्रिलिंग और ब्लास्टिंग का विरोध कर रहे है किसान राम भवन पटेल ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर ब्लास्टिंग कर रहे व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया कि मेरे द्वारा डीप होल ब्लास्टिंग की शिकायत की गई थी। जिससे नाराज दुर्गेश गौतम निवासी मनगवा मध्य प्रदेश द्वारा नाले में पाली हुई मछलियों को ब्लॉटिंग कर मार दिया गया जिससे सारी मछलियां मर कर ऊपर तैरने लगी। किसान द्वारा यह भी कहा गया कि मेरी निजी भूमि पर जबरदस्ती डीप होल ब्लास्टिंग किया जा रहा है। जिसका मै विरोध करता आ रहा हूँ। जिसकी वजह से मेरी तबियत भी खराब हो गई है। मेरे अस्पताल रहने के दौरान मेरे द्वारा पाली हुई मछलियों को जान बूझ कर मार दिया गया है। किसान ने शासन प्रशासन से जांच कर कार्यवाही की मांग की है।





