मध्यप्रदेश के सिवनी-मंडला रोड पर तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने बस में तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद बस को आग के हवाले कर दिया।
घटना सिवनी से 25 किमी दूर मंडला रोड पर बुधवार शाम 5.30 बजे की है। कान्हीवाड़ा थाना क्षेत्र के माहुलझीर का रहने वाला जगदीश परिहार बाइक से घर लौट रहा था। वह भोमा के पास पहुंचा था। तभी सिवनी की तरफ जा रही बस ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
युवक की मौत से वहां मौजूद ग्रामीण भड़क गए। उन्होंने हंगामा कर बस पर पथराव कर दिया। इसके बाद बस में आग लगा दी। कुछ ही मिनटों में बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और लोगों को खदेड़ा। बस में आग लगने के बाद वहां आवाजाही थम गई थी।
बस में सवार थे 25 यात्री
हादसे के दौरान बस में 25
यात्री सवार थे। घटना के बाद वे बस से उतर गए थे। भीड़ और हंगामा बढ़ता देख
वे दूसरे वाहनों से चले गए। हादसे में युवक की मौत के जानकारी मिलते ही
परिजन मौके पर पहुंचे। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। एक्सीडेंट के बाद बस
ड्राइवर मौके से फरार हो गया था। आग लगने की सूचना पर दमकल भी वहां पहुंची
लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी।
तोड़फोड़ करने वालों की जांच जारी
कान्हीवाड़ा थाने में
पदस्थ एसआई लेखनलाल पटले ने बताया कि बस की टक्कर से युवक की मौत हो गई थी।
लोगों ने बस में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। आग लगाने वाले लोगों की जानकारी
जुटाई जा रही है।