हमीरपुर ब्यूरो :–
सुमेरपुर विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत इंगोहटा में अन्ना पशु को संरक्षित करने को लेकर जिलाधिकारी के सख्त निर्देश यहां बेअसर साबित हो रहे हैं।किसान तारबाड़ी और कड़ी देखरेख के बाद भी अन्ना पशुओं से तिल व धान की फसलों को बचा नहीं पा रहे हैं।परेशान होकर वहां के एक किसान ने थाने में तहरीर दी है। किसान अशोक निगम ने सुमेरपुर थाना में शिकायती पत्र में अवगत कराया कि ग्रामीणों के खेतों में धान व तिल की फसल पक रही है,जहां गांव के कुछ लोगों द्वारा पशुओं को न बांधने से अन्ना पशु मौका पाते ही खेतों में खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा रहा है।गांव के वार्ड नंबर 5 सहित कोआपरेटिव बैंक, दलित बस्ती, कब्रिस्तान,बाजार मैदान आदि कई स्थानों में 25 से 30 की संख्या में अन्ना पशु रात में डेरा जमाते हैं, और फिर यही पशु खेतों में विचरण कर फसलों को चौपट करते है। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि ग्राम प्रधान को इस मामले की जानकारी नहीं है लेकिन उनके द्वारा कभी इस संबंध में गौर नहीं फरमाया जाता है कि कितने पशु गौशाला में संरक्षित हैं और कितने पशु इधर उधर भटक रहे हैं,और न कभी पशु मालिकों को चिन्हित कर कोई कार्यवाही की जाती है जिससे किसान परेशान हैं। किसानों ने जिलाधिकारी से अन्ना पशु को गांव की गौशाला में संरक्षित कराए जाने की मांग की है, जिससे किसानों का नुकसान होने से बच सके।