लंबे समय से खबरें आ रही थीं कि एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा दूसरी बार प्रेगनेंट हैं. हालांकि इन खबरों को महज अफवाह करार दिया जा रहा था. लेकिन अब इन तमाम अफवाहों पर फुल स्टॉप लगता दिखाई दे रहा है और यह कंफर्म होता नजर आ रहा है कि अनुष्का और विराट वाकई में अपने दूसरे बच्चे के वेलकम के लिए तैयार हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें अनुष्का का बेबी बंप साफ दिख रहा है.




वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अनुष्का अपने हसबैंड विराट के साथ एक होटल के बाहर वॉक कर रही हैं. विराट ने उनका हाथ थामा हुआ है और एक्ट्रेस ने ब्लैक शॉर्ट फ्लेयर्ड ड्रेस पहनी हुई है जिसमें उनका बेबी बंप हाइलाइट हो रहा है. यह वीडियो सामने आने की देर थी, फिर क्या था, सोशल मीडिया पर जहां कुछ फैंस उनकी दूसरी प्रेगनेंसी का सुनकर हैरान रह गए तो वहीं कुछ फैंस कपल को मुबारकबाद भी देने लगे.
फैंस ने किया रिएक्ट
अनुष्का शर्मा का बेबी बंप देखकर एक यूजर ने लिखा- ‘ये प्रेगनेंट हैं??? ओह माय गॉश.’ एक दूसरे शख्स ने लिखा- ‘ओएमजी वामी बहुत जल्द बड़ी बहन बनने वाली है… मुझे यकीन नहीं हो रहा…’ वहीं एक फैन ने लिखा- ‘छोटा विराट आने वाला है, अनुष्का प्रेगनेंट हैं.
एक बेटी के पेरेंट्स हैं अनुष्का-विराट
एक फैन ने कमेंट में लिखा- ‘बेबी ऑन बोर्ड.’ इसके अलावा एक यूजर ने कहा- ‘जूनियर कोहली रास्ते में हैं.’ बता दें कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली पहले से एक बेटी, वामिका के पेरेंट्स हैं, अब उनकी दूसरी बार प्रेगनेंसी की खबरें आ रही हैं. हालांकि अभी कपल की तरफ से इस खबर की कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं मिली है.
