जेडीयू नेत्री प्रदेश अध्यक्ष शालिनी सिंह,अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर।
ब्यूरो बांदा
बांदा। – राष्टीय विकलांग पार्टी छोड़कर जनता दल यूनाइटेड में शामिल हुए दर्जनों लोगों ने पीली कोठी पंजाबी कॉलोनी स्थित जनता दल के जिला कार्यालय में सदस्यता ली।बता दे की जेडीयू महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी सिंह पटेल और पार्टी की विचारधाराओं से प्रभावित होकर लोगों ने यह सदस्यता ली है नेत्री शालिनी सिंह पटेल और जिलाध्यक्ष राम दिनेश सविता और अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में लोगो ने जेडीयू की सदस्यता ग्रहण की है।वही नेत्री शालिनी ने कहा की आप सभी पार्टी की विचारधाराओं को जन जन तक पहुंचाना है और पार्टी को मजबूत बनाना है इस मौके पर राम प्रजापति, कामतू प्रसाद,बिहारी लाल,हजरत अली,शिव कुमार,समाजसेवी सविता पटेल, रेखा देवी, लल्ली देवी, प्रीति यादव हर्षित सिंह ने सदस्यता ग्रहण की है।
वही जनता दल यू की महिला प्रदेश अध्यक्ष शालिनी सिंह पटेल ने बताया कि जेडीयू का कारवां यूं ही बढ़ता रहेगा देश की जनता बांदा की जनता को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर विश्वास है कि जिस तरह उन्होंने बिहार में शराबबंदी दहेजबंदी महिलाओं को पंचायत चुनाव में 50% आरक्षण नौकरियों में महिलाओं को 35% आरक्षण स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना जाति आधारित जनगणना , हर घर जल योजना समूह के माध्यम से महिलाओं को उद्यमी योजना के तहत रोजगार देना नीतीश कुमार जी के कार्यों से प्रभावित होकर आज राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के पदाधिकारी ने पार्टी छोड़कर जदयू की सदस्य लिया है श्री राम प्रजापति ने बताया कि जिस तरह शोषित पीड़ित वंचित महिला मजदूर की लड़ाई लड़ रही है हमारी भी लड़ाई लड़ती हैं और हमें विश्वास है इसीलिए हमने जदयू पर भरोसा जताया और जनता दल यूनाइटेड के पदाधिकारियो के कार्यों से प्रभावित है नीतीश कुमार जी से प्रभावित होकर आज हमने जेडीयू की सदस्य लिया सैनिक प्रकोष्ठ जदयू के जिला अध्यक्ष अर्जुनसिंह, पहले प्रकोष्ठ जदयू जिला अध्यक्ष निहारिका मंगल व्यवसायिक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष जदयू प्रशांत मंगल, बांदा जदयू तहसील अध्यक्ष बाबू वर्मा, तिंदवारी जदयू नगर अध्यक्ष बदलूवर्मा, जदयू छात्र प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सचिन सिंह आदि पदाधिकारियों ने सदस्यता दिलाया। वही सैनिक प्रकोष्ठ जदयू जिला अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने सभी जेडीयू की सदस्यता लेने वाले लोगों का पार्टी में स्वागत अभिनंदन किया।