विकास खण्ड रेउसा की ग्राम पंचायत सरैया भटपुरवा, सेवता में एपीओ, तकनीकी सहायक, रोजगार सेवक, प्रधान की मिली भगत से मनरेगा में हो रहा जमकर भ्रष्टाचार
चर्चा आज की




रेउसा/ सीतापुर
विकासखंड रेउसा की ग्राम पंचायत सेवता, सरैया भटपुरवा में जिम्मेदारों के संरक्षण में जमकर हो रहा मनरेगा में भ्रष्टाचार जिम्मेदार मौन खंड विकास अधिकारी रेउसा व एपीओ की सख्त कार्यशैली के बावजूद हौसले बुलंद भ्रष्टाचारियों को आखिर कौन दे रहा उनको संरक्षण यह सवाल का जवाब आम जनमानस पूछ रहा है उच्च अधिकारियों से लगातार एक ही व्यक्ति कई मस्टर रोल में महिलाओं के नाम मस्टर रोल के फोटो में गायब आखिर किस जिम्मेदार ने दे रखा है भ्रष्टाचारियों को संरक्षण जब इस प्रकरण पर ग्रामीणों से बात की गई तो ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत सेवता, सरैया भटपुरवा में बड़े पैमाने पर जिम्मेदारों के संरक्षण में मनरेगा में हो रहा भ्रष्टाचार, सुबह के समय कुछ अपने चहेतों को बुलाकर फोटो खींचकर फोटो से फोटो अपलोड कर मस्टर रोल तैयार कर भेज दिए जाते हैं उन्हीं की हाजिरी लगाई जाती है जबकि कार्य मांगने वाले लेबरों से कहा जाता है कार्य नहीं कई मजदूर मनरेगा कार्ड धारकों ने आरोप लगाया कि रोजगार सेवक, प्रधान से जब कार्य मांगा जाता है तो कहते हैं कि इस समय कार्य नहीं लेकिन मस्टर रोल तैयार कर लगातार मनरेगा से लाखों की धनराशि हड़पने का सिलसिला जारी है आखिर किसके संरक्षण में,अगर समय रहते खंड विकास अधिकारी सकरन व एपीओ ने ध्यान न दिया तो आने वाले समय में भ्रष्टाचार किसी नासूर की तरह विकासखंड को छलनी कर देगा और ग्रामीण व आम जनमानस का जन आक्रोश किसी बड़े आंदोलन का उग्र रूप लेकर जिम्मेदार अधिकारियों पर उच्च अधिकारियों को बड़ी कार्यवाही करने पर मजबूर कर देगा आखिर प्रधान व रोजगार सेवक सेवता, सरैया भटपुरवा
किसके संरक्षण में कर रहे खुलेआम भ्रष्टाचार रोजगार सेवक का कहना है कि प्रधान के द्वारा कराया जा रहा भ्रष्टाचार, लगातार सुर्खियों में बनी ग्राम पंचायतों में लगातार मनरेगा में कार्य जारी है जबकि जमीन पर कार्य नदारत है आखिर साहब चाहते क्या है सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को फेल करने पर क्यों आमादा है जिम्मेदार यह तो जवाब देना ही पड़ेगा सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को धता बताते हुए भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने का काम कर रहे जिम्मेदार इनके संरक्षण के कारण ही लगातार समाचार पत्रों में सुर्खियां बनी ग्राम पंचायत में जमकर लगातार भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है लेकिन जिम्मेदार मौन है वह सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को फेल करने पर क्यों आमादा है प्रधान रोजगार सेवक तकनीकी सहायक, अब इसकी शिकायत जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी व मुख्यमंत्री से की जाएगी और दोषियों को हर संभव भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों पर कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी अब यह देखना है खंड विकास अधिकारी स्वयं संज्ञान लेकर दोषियों पर करते हैं कार्यवाही या दे देते हैं अभय दान आने वाले समय में जिला सीतापुर में बना हुआ है चर्चा का विषय
जब इस प्रकरण पर एपीओ रेउसा से वार्ता करनी चाही तो महोदय का फोन स्विच ऑफ था
