हमीरपुर :– मौदहा विकास खण्ड के रोहरी गाँव के लोगों ने नमामिगंगे के ठेकेदार पर उनकी मजदूरी न देने का आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी मौदहा को प्रार्थना पत्र दिया।रोहरी गाँव के सत्यनारायण , सुधा ,चुन्नी ,निजाम आदि ने बताया कि उनके गाँव में नमामिगंगे योजना की जो पानी टँकी बनी है उसमें उन्होंने मजदूरी की है कहा लेकिन ठेकेदार करविन्दर सिंह और उसके सहयोगी हरिसिंह व अज्जू जो आगरा का बताते थे ,काम होने के बाद उनकी मजदूरी दिए बिना बीते कई दिनों से गायब हैं।मजदूरों ने बताया कि उनकी मजदूरी चार सौ रुपये दिहाडी तय हुई थी ,जो उसने कुछ दिनों तक दी ,उसके बाद सारा पैसा बकाया रखकर गायब हो गया।मजदूरों के अनुसार उनकी लगभग अस्सी हजार मजदूरी बकाया है जो ठेकेदार से मिलनी है ,लेकिन मजदूरी न मिलने से उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।मजदूरों ने बताया कि उपजिलाधिकारी ने उनकी मजदूरी दिलाने का आश्वासन दिया है।