नई दिल्ली। अक्सर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मजाक-मजाक में ऐसी बात कह जाते हैं, जिसकी बाद में उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ती है। कुछ दिनों पहले Youtuber एल्विश यादव ने बिग बॉस 18 की फाइनलिस्ट चुम दरांग के नाम को लेकर उनका मजाक उड़ाया था और अपने शो ‘फोड़कास्ट विद एल्विश’ में रजत दलाल से बातचीत करते हुए उन पर रेसिस्ट कमेंट किया था, जिसके खिलाफ करणवीर मेहरा से लेकर चुम दरांग तक ने उन्हें उनके कमेंट के लिए काफी लताड़ लगाई थी।
![](https://charchaaajki.in/wp-content/uploads/2024/12/Capture-design.jpg)
Youtubers के इस तरह से आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई। कुछ समय पहले FWICE ने रणवीर इलाहाबादिया के साथ-साथ एल्विश यादव के चुम दरांग पर किए गए रेसिस्ट कमेंट के लिए कानूनी कार्रवाई की मांग की थी। अब उनके बाद हाल ही में अरुणाचल प्रदेश राज्य महिला आयोग (APSCW) ने एल्विश यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है और उनके खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है।
अरुणाचल प्रदेश महिला आयोग ने NCW में शिकायत की दर्ज
अरुणाचल प्रदेश महिला आयोग ने राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) को मंगलवार को एक शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें उन्होंने एल्विश यादव द्वारा चुम दरांग पर की गई आपत्तिजनक और रेसिस्ट टिप्पणी पर कार्रवाई की मांग की।
इस शिकायत में APSCW की अध्यक्ष केनजुम पाकम एनसीडब्ल्यू को भेजे लेटर में एल्विश यादव पर ये आरोप लगाया है कि हाल ही में एक वायरल वीडियो में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने पूर्व मिस अरुणाचल और बिग बॉस कंटेस्टेंट के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है। उनका कहना है कि इस तरह के कमेंट से एल्विश यादव ने न केवल चुम दरांग, बल्कि नॉर्थ ईस्ट की सभी महिलाओं का अपमान किया है।
सपने देखने वाली नॉर्थ ईस्ट की महिलाओं के अंदर डर पैदा करेगा
उन्होंने अपनी शिकायत में आगे लिखा, “एल्विश यादव के सोशल मीडिया पर किए गए इस कमेंट से न सिर्फ चुम दरांग की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है, बल्कि नॉर्थ ईस्ट की महिलाओं पर भी इसका प्रभाव पड़ा है। इस तरह का बर्ताव और आपत्तिजनक बयान नॉर्थ ईस्ट की उन महिलाओं में डर पैदा करता है, जो बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में जाकर अपना सपना पूरा करना चाहती हैं, लेकिन उनका सपना पूरा नहीं हो पाता”।
अरुणाचल महिला आयोग ने अपनी शिकायत में इस तरह की सिचुएशन को लेकर चिंता भी व्यक्त की और राष्ट्रीय आयोग से एल्विश यादव के इस रेसिस्ट कमेंट के खिलाफ एक्शन लेने की मांग ली और साथ ही चुम दरांग और समाज की भावनाओं को न्याय दिलाने के लिए कहा। आपको बता दें कि इससे पहले चुम दरांग ने खुद भी रेसिस्म के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की थी।