खतरों के खिलाड़ी 13 की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है। उसके पहले केप टाउन जाने के लिए कंटेस्टेंट्स की टोली तैयार हो गई है। इसमें अर्चना गौतम का नाम भी शामिल है। उन्हें ‘बिग बॉस 16’ में और अब ‘एंटरटेनमेंट की रात: हाउसफुल’ में देखा जा रहा है। मगर वह जल्द ही रोहित शेट्टी के खतरनाक स्टंट्स करती दिखाई देंगी। उसके लिए उन्होंने पैकिंग भी कर ली है। सामान की भी और स्टंट्स की भी।
अर्चना गौतम की है पूरी तैयारी
अर्चना ने भी ताने मारते हुए कहा कि अंजुम वहां पहुंचकर ऐसा कमाल करेगी कि हम सब हैरान रह जाएंगे। अभी बोल रही कि कुछ नहीं आता। फिर एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने स्विमिंग में अभी तक ये सीखा है कि वो उससे डूब नहीं सकती हैं। वो बाकी तैराकियों की तरह नहीं तैर कर सकतीं। इसके बाद अंजुम ने तारीफ की कि अर्चना तो बाइक भी चला लेती हैं लेकिन वह अभी सीख ही रही हैं।
अर्चना गौतम ने रखे हैं ये मसाले
अर्चना ने इस बातचीत में अपने फोबिया के बारे में भी बताया कि उन्हें छिपकली से बहुत डर लगता है। लेकिन वह कोशिश करेंगी कि स्टंट अबॉर्ट न करें क्योंकि रोहित सर गुस्सा हो जाएंगे। इसके बाद अंजुम ने मजे लेते हुए अर्चना से पूछा कि उन्होंने क्या-क्या पैक किया है। इस पर अर्चना ने बताया- अजवाइन, मिर्च लेकर जा रही हूं। तो एक्ट्रेस ने पूछा गैस की दिक्कत है क्या? तो अंर्चना ने कहा- नहीं नहीं, खुद को सर्दी-झुकाम से बचाने के लिए। ये नानी का नुस्खा है। मैंने पहले ही पैकिंग कर ली है और मैं तो अदरक भी ले जा रही हूं और एक मिक्सी भी।
केप टाउन में अर्चना बनाएंगी चाय
ये सुनते ही अंजुम चौंक जाती हैं। वह पूछती हैं- घर बसाना है क्या वहां? अगर आउट हो गई तो? अर्चना ने कहा- मैं पहले तो एलिमिनेट नहीं होऊंगी। मैं वहां लंबा रहने वाली हूं। इसके बाद अंजुम ने आगे पूछा कि और लिस्ट में क्या है तो अर्चना बोलीं- अदरक, चाय की पत्ती, चाय छन्नी, कॉफी मेकर, शेक के लिए मिक्सी ग्राइंडर, मिर्ची, अजवाइन, मेथी और यही सब। मैं एक पात भी बनाऊंगी जिससे हमें सर्दी नहीं होगी।
अर्चना बनाएंगी मिक्सी में चटनी
ये सुनने के बाद अंजुम ने कहा कि वो उनके ही बगल वाला रूम लेंगी। तभी अर्चना ने कहा कि मैं तो सभी से ये कहने वाली हूं कि मेरे रूम के आसपास वाला ही रूम लेना। मैं तो साथ में लड्डू, अचार और नानखटाई भी ले जा रही हूं। इस बार सिलबट्टा नहीं ले जा रही हूं। मैं मिक्सी ग्राइंडर ले जा रही हूं। बिग बॉस में तो अनुमति नहीं मिली इसलिए मैं अब मिक्सी में चटनी बनाऊंगी और खाऊंगी।