शिमला: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजधानी शिमला अंग्रेजों के जमाने से ही फेमस है। दशकों से ऐसा देखा जा रहा है कि लोग वहां नए साल के आगमन का स्वागत करने पहुंचते हैं। वहां हर साल इस दिन होटलों के कमरे शत-प्रतिशत भर जाते हैं। कोरोना काल में भी नव वर्ष के दिन होटलों के कमरे 90 फीसदी से ज्यादा भरे थे। लेकिन इस साल होटलों के 20 प्रतिशत कमरे खाली ही हैं।
पिछले चार दशकों में ऐसा पहली बार देखा गया है कि होटलों के केवल 80 प्रतिशत कमरों की ही बुकिंग हो सकी। होटल इंडस्ट्री के पदाधिकारियों ने बताया कि मनाली में बर्फबारी और अटल सुरंग देखने की दीवानगी ने पर्यटकों का रूख मोड़ दिया। साथ ही शिमला में पर्यटकों के आने पर सख्ती भी बढ़ी है। इस समय शिमला शहर में बिना बुकिंग के पर्यटक वाहनों पर प्रवेश निषेध है। इस बार नए साल पर हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में पर्यटकों की संख्या बढ़ी है।