राजस्थान के उदयपुर में आदमखोर लेपर्ड से दहशत का माहौल है. इस लेपर्ड ने 3 दिन में ही तीन लोगों का शिकार बना लिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए इस लेपर्ड को काबू करने के लिए वन विभाग की टीम के साथ सेना को भी उतार दिया गया है. ड्रोन कैमरा एवं अन्य अत्याधुनिक संसाधनों की मदद से लेपर्ड की तलाश कराई जा रही है. हालांकि शनिवार को पूरे दिन चले सर्च ऑपरेशन में इस लेपर्ड का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. मामला उदयपुर जिले के गोगुंदा क्षेत्र का है.
वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक यहां छाली गांव के जंगलों से निकल कर इस लेपर्ड ने तीन लोगों का शिकार किया है. उधर, गांव के लोगों ने बताया कि आदमखोर हो चुके इस लेपर्ड में सबसे पहले नाबालिक बच्ची का शिकार किया. उसके बाद खेत में काम कर रहे एक युवक पर हमला किया. इसी प्रकार तीसरा हमला एक महिला पर किया है. यह महिला खेत में चारा काटने गई थी. दबे पांव आए इस लेपर्ड ने महिला को गले से पकड़ा और घसीट कर झाड़ियों में ले गया, जहां उसकी हत्या कर दी है.
जिले भर में लेपर्ड की दहशत
तीन दिन के अंदर हुई इन तीन घटनाओं से पूरे इलाके में खौफ है ही, जिले भर में दहशत का माहौल है. हालात यहां तक आ गए हैं कि प्रभावित इलाके में लोग दिन के समय भी बाहर निकलने से डर रहे हैं. वहीं शाम ढलने से पहले ही आबादी क्षेत्र में लोगों के दरवाजे बंद हो जा रहे हैं. वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक पहली घटना के बाद से ही वन विभाग की टीम हरकत में आ गई थी. लेपर्ड की तलाश में पूरे जंगल में लगातार निगरानी की गई, लेकिन जब सफलता नहीं मिली.
सेना के 8 जवानों ने शुरू की घेराबंदी
अब सेना बुलाई गई है. कैप्टन संदीप के नेतृत्व में 8 सैनिकों वाली सेना की टीम ने भी शनिवार को पूरे दिन कांबिंग किया, लेकिन अब तक सफलता हाथ नहीं लगी है. इस टीम ने पूरे इलाके में ड्रोन की मदद से लेपर्ड की तलाश करने की कोशिश कर रही है. संभावना है कि लेपर्ड कहीं दुबककर बैठा है और अगले शिकार की फिराक में है. इस लेपर्ड को ढूंढने के लिए उदयपुर के अलावा राजसमंद और जोधपुर से भी वन विभाग की टीमें बुलाई गई हैं.