इस्लामाबाद: पाकिस्तान कंगाली की दहलीज पर खड़ा है। इसके बावजूद पाकिस्तानी सेना के नवाबी ठाट कम होने के नाम नहीं ले रहे। खैरात से चल रहे देश के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने गुरुवार को एलओसी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कश्मीर को लेकर भारत के खिलाफ जमकर जहर भी उगला। पाकिस्तान में मुल्ला जनरल के नाम से कुख्यात जनरल मुनीर ने कहा कि पाकिस्तान सेना सभी तरह के खतरों के खिलाफ अपने देश की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने पाकिस्तानी सेना के जवानों को भी जमकर उकसाया।
भारत के खिलाफ जमकर उगला जहर
पाकिस्तानी सेना के प्रॉपगैंडा विंग आईएसपीआर ने कहा कि सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने गुरुवार को नियंत्रण रेखा के अग्रिम सीमा क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान जनरल मुनीर ने कहा कि पाकिस्तानी सेना कश्मीरियों के उचित कारण का समर्थन करने के लिए दृढ़ता से खड़ी है। उन्होंने कश्मीर पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाते हुए संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव वाला राग अलापा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के अनुसार जम्मू और कश्मीर का समाधान चाहती है।
पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने सैनिकों को उकसाया
जनरल मुनीर ने पाकिस्तानी सैनिकों को स्थानीय आबादी को हर संभव मदद देने, दृढ़ रहने और पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ कर्तव्यों का निर्वहन करने की कसम दिलाई। उन्होंने पाकिस्तानी सैनिकों के काम की जमकर तारीफ की। उन्होंने सैनिकों से मनोबल को ऊपर बनाए रखने की भी अपील की। पाकिस्तानी सेना में वेतन न मिलने, राशन की कमी और बाकी फंड में कटौती को लेकर गुस्सा है। सैनिक देश की आर्थिक स्थिति को लेकर भी घबराए हुए हैं।
आईएसपीआर ने दौरे की जानकारी दी
आईएसपीआर ने बताया कि नियंत्रण रेखा पर पहुंचेन पर जनरल मुनीर का रावलपिंडी कोर कमांडर ने स्वागत किया। उन्होंने अग्रिम चौकियों पर अधिकारियों और सैनिकों से मुलाकात की और उन्हें नियंत्रण रेखा पर स्थिति और तैनात संरचनाओं की परिचालन तैयारियों के बारे में जानकारी दी गई।