*आर्यावर्त बैंक शिक्षको के लिये सुलभ करा रहा बेहतर बैंकिंग सुविधायें :सतीश कुमार*
*क्षेत्रीय कार्यालय में शिक्षको के साथ बैंक अधिकारियों ने की बैठक* चित्रकूट 3 अक्टूबर
आर्यावर्त बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक यूनियन पदाधिकाररियो एव शिक्षको के साथ बैठक आयोजित की गयी जिसमे शिक्षकों के लिये संचालित सैलरी पलस योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा अन्य योजनाएं जैसे लोन एफडी आरडी आदि के बारे में भी बताया गया बैठक में यह बात सामने आयी कि ब्याज दर आर्यावर्त बैंक में अन्य बैंको की तुलना में सबसे आकर्षक है।
क्षेत्रीय प्रबंधक सतीस कुमार ने सभी शिक्षक प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुये कहा कि बैंक शिक्षक व कर्मचारीयो के लिये बेहत से बेहत बैंकिंग सेवाये उपलब्ध कराने के लिये संकल्पित है यदि कहीं भी किसी शाखा में शिक्षकों को कोई दिक्कत महसूस होती है तो वे क्षेत्रीय कार्यालय में अपनी समस्या समाधान कर सकते हैं।
जिले में आर्यावर्त बैंक की 41 शाखाएँ तथा 1981 से शहर से लेकर गांवों तक बैंकिंग सेवाये आर्यावर्त बैंक की शाखाओं माध्यम से संचालित है। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाधयक्ष अभिसेख पांडेय ने कहा कि आर्यावर्त बैंक में संबंधित खाते शिक्षकों के ही हैं। इस कारण हैं की आर्यावर्त बैंक अन्य बैंको की तुलना में शिक्षको को बेहतर बैंकिंग सेवायें देने का काम करता है। इसके लिए उनहोने बधाई दी। बैठक में क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यरत बैंक अधिकारी वरिष्ठ प्रबन्धक बैभव वर्मा कपिलदेव केशरवानी, प्रबन्धक इन्द्र कुमार, अंकित सिंह ,प्रेम कुमार साव, सुरेंद्र कुमार शुक्ला, शिक्षक नेता देव यादव, विजय पाण्डेय, प्रेमचनद्र शिवहरे, अरूण श्रीवास्तव, मिथलेश कुमार यादव आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर
सुदामा प्रसाद
दैनिक चर्चा आज की समाचार