लखनऊ। एशियाई खेलों के विजेताओं को राज्य सरकार जल्द नौकरी प्रदान करेगी। एशियाई खेलों में प्रदेश के खिलाड़ियों ने भी पदक जीतकर पूरे देश का गाैरव बढ़ाया है। खिलाड़ियों के सम्मान में जल्द समारोह का आयोजन होगा, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन्हें नियुक्ति पत्र व प्रोत्साहन राशि प्रदान करेंगे।
एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के बाद मेरठ की एथलीट पारुल चौधरी ने कहा था कि वह यूपी पुलिस में डिप्टी एसपी बनना चाहती हैं। इसी ख्वाब को पूरा करने के लिए उन्होंने स्वर्ण पदक हासिल करने के लिए जी-जान लगा दी थी।
बेटियों के लिए डिप्टी एसपी का पद
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमेठी में आयोजित सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में कहा था कि एशियाई खेलों में पदक विजेता बेटियों के लिए डिप्टी एसपी का पद अभी से तैयार है। प्रदेश में एशियाई खेलों के पदक विजेताओं को राजपत्रित अधिकारी के रूप में नियुक्ति देने की व्यवस्था है।
प्रोत्साहन राशि की जा चुकी है घोषणा
एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता को तीन करोड़ रुपये, रजत पदक पाने वाले को डेढ़ करोड़ रुपये व कांस्य पदक पाने वाले को 75 लाख रुपये प्रदान किए की घोषणा भी पूर्व में ही की जा चुकी है। योगी ने समारोह में कहा था कि यह बेहद हर्ष की बात है कि एशियाई खेलों में इस बार भारतीय खिलाड़ियों ने पदकों का शतक लगाया। भारत को कुल 107 पदक मिले, इनमें 25 प्रतिशत पदक उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने हासिल किए हैं।