सूरत शहर में मुजफ्फर अली उर्फ आसिफ टामेटा ने
अपने सदस्यो के साथ मिलकर संगठित अपराधो को अंजाम देनेवाली आसिफ टामेटा नाम की गैंग बनाई थी।ये गैंग अपहरण,लूट,डकैती,हत्या जैसे गंभीर अपराधो को अंजाम देकर सूरत शहर में उत्पात मचा रही थी।गैंग का खात्मा करने के लिए।दी गुजरात कंट्रोल ऑफ टेररिजम एंड ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट के तहत कारवाई की गई थी।गत दिनों में सूरत पुलिस ने इस गैंग के 14 आरोपियों को पकड़ा था और जेल की सलांखो में डाल दिया था।जबकि उन्ही में से एक आरोपी इमरान उर्फ छोटू सिद्दीकी इस्तीयाक अहमद सिद्दीकी पैरोल बेल लेने के बाद फरार हो गया था।उसे सूरत क्राइम ब्रांच की पुलिस ने राजस्थान के जोधपुर से पकड़ लिया है।आरोपी पैरोल पर फरार होने के बाद जोधपुर में वेल्डिंग का काम करने लगा था।उसके बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस की एक टीम जोधपुर पहुंची और उसे दबोच लिया।
उमराव खान