अतर्रा थाना प्रभारी ने चिंगारी संगठन के हिस्ट्रीशीटर राजभैया यादव को गिरफ्तार कर भेजा जेल एस पी बांदा
पांच विभिन्न वारदातों को दे चुके अंजाम
बांदा – जिले के पुलिस अधीक्षक बाँदा द्वारा अपराध व वाँछित अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक बाँदा के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी अतर्रा के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतर्रा कुलदीप कुमार तिवारी मय हमराह कां० पवन पाल मय हस्बुलतलब उ0नि0 दीपक कुमार सैनी दिनांक 02.02.2025 को मु0अ0सं0 43/25
धारा 140(3)/352/356(2)/115(2)/123/61(2)/3(5) बीएनएस व 66 आईटी एक्ट व 3(2) 5 एससी/एसटी एक्ट में अभियुक्त राजाभैया यादव पुत्र मुन्नीलाल यादव विद्याधाम समिति चिंगारी गैंग संगठन संचालक निवासी संजय नगर कस्बा व थाना अंतर्रा
जनपद बांदा पंजीकृत मुकदमे मे वांछित अभियुक्त को आज दिनांक 21.02.2024 को वांछित अभियुक्त राजाभैया यादव पुत्र मुन्नीलाल यादव निवासी अतर्रा जनपद बांदा को नियमानुसार गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।
अभियुक्त का पूर्व से भी आपराधिक इतिहास रहा है।राजाभैया यादव पुत्र मुन्नीलाल यादव विद्याधाम समिति चिंगारी गैंग संगठन संचालक निवासी संजय नगर कस्बा व थाना अतर्रा जनपद बांदा
1. मु0अ0सं0 43/25 धारा 140(3)/352/356(2)/115(2)/123/61(2)/3(5) बीएनएस व 66 आईटी एक्ट व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट। 2. मु0अ0सं0 315/24 धार 354/506 भादवि0। 3. मु0अ0सं0 314/24 धारा 120बी / 376/504/506 भादवि0 व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट। 4. मु0अ0सं0 171/17 धारा 201 / 302 भादवि। 5. मु0अ0सं0 37/16 धारा 354 (क) भादवि0।





