उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रोडरेज के बाद ग्रामीणों ने नोएडा पुलिसकर्मियों को पीट दिया. साथ ही गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की. इस दौरान पुलिसकर्मियों की सरकारी पिस्टल भी गायब हो गई. घटना में 4 पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं. सूचना पर गाजियाबाद पुलिस मौके पर पहुंची है और आरोपियों की पहचान कर तलाश शुरू कर दी. वहीं, घायल पुलिसकर्मियों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
दरअसल, नोएडा सेक्टर-63 पुलिस कार से गाजियाबाद के मसौता गांव में लूट और चोरी के मामले में दबिश देने गई थी. वहां से वापस लौटते समय गांव के बाहर संकरी पुलिया पर सामने से एक और कार आ रही थी. उस कार को रास्ता देने को लेकर कार सवार और पुलिसकर्मियों के बीच विवाद हो गया. इस दौरान पास में ही मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंच गए.
घटना के दौरान नोएडा पुलिस पहने थे सादा कपड़े
इसके बाद गांव वाले और कार सवार युवकों ने मिलकर पुलिसकर्मियों से मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान आरोपियों ने पुलिसकर्मियों की कार का शीशा पूरी तरह चकनाचूर कर दिया. साथ ही कार में तोड़-फाड़ की. बता दें कि घटना के समय नोएडा पुलिस सादा कपड़े पहने हुए थे. बताया जा रहा है कि नोएडा पुलिस सादा कपड़े पहना देख गांव वाले उनको पहचान नहीं पाए.
मामले में एसीपी ने कही ये बात
मसूरी के एसीपी नरेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना में दो पुलिसकर्मी गंभीर घायल हुए हैं. उनकी सरकारी एक पिस्टल भी मौके से गायब है. स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच घटना की जांच में जुटी है. पुलिसकर्मियों से मारपीट करने वाले दूसरी कार में सवार आरोपियों की पहचान मुले चौहान, विशाल, अंकित, रिंकू के रूप में की गई है. घटना में शामिल अन्य गांव वालों की पहचान की जा रही है.