नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले के अंतिम दिन का खेल खेला जा रहा है। यह मैच तो ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा है। लेकिन इस मैच के खत्म होने से पहले ही टीम इंडिया ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। यह हुआ है, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे मुकाबले की वजह से। क्राइस्टचर्च में खेले गए दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 2 विकेट से हरा दिया है।
फाइनल में भारत ऑस्ट्रेलिया की टक्कर
भारतीय टीम फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से ही टकराएगी। भारत के खिलाफ इंदौर में हुए मुकाबले को अपने नाम कर ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी। दूसरे स्थान के लिए भारत और श्रीलंका के बीच टक्कर थी। भारत अहमदाबाद टेस्ट जीतकर सीधा फाइनल का टिकट पा सकता था। इसके अलावा श्रीलंका और न्यूजीलैंड का एक मैच ड्रॉ भी होता तो भारत को फाइनल में जगह मिलती।
कब होगा फाइनल WTC फाइनल
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 जून से लंदन के द ओवल में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया का टॉप पर रहना ही पक्का हो गया है। भारतीय टीम दूसरे नंबर पर फिनिश करेंगे। चैंपियनशिप के दौरान अहमदाबाद टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया ने 18 मुकाबले खेले थे। इसमें उसे 11 जीत और 3 ही हार मिली। दो हार तो भारत के खिलाफ उसे बॉर्डर गावस्कर सीरीज में ही मिली है। भारत ने 17 मैच में 10 जीत हासिल की है। रोहित शर्मा की टीम को 5 हार मिली और 2 मैच ड्रॉ रहे। अब अहमदाबाद टेस्ट भी ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा है।