Monday, March 31, 2025
helpline :- 8429092222
लवलेश पाण्डेय

लवलेश पाण्डेय

कानपुर ठ़गी पीड़ित जमाकर्ता संगठन परिवार ने दिया जिला अधिकारी महोदय को ज्ञापन।

ठ़गी पीड़ित जमाकर्ता संगठन परिवार ने दिया जिला अधिकारी को ज्ञापन।*विशेष संवाददाता विनय प्रकाश मिश्रा।*कानपुर। भुगतान करों या सत्ता छोड़ो...

हरदोई हरियावाँ थाना के पास विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

हरियावाँ थाना के पास विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। रिपोर्ट -- कृष्ण पाल अवस्थी हरदोई ,आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल...

चित्रकूट का गुप्त गोदावरी मोड़ बना ओपन बार, शाम ढलते ही शराब पीने वालों का लगता है जमावड़ा

चित्रकूट का गुप्त गोदावरी मोड़ बना ओपन बार, शाम ढलते ही शराब पीने वालों का लगता है जमावड़ाचित्रकूट-गुप्त गोदावरी सड़क...

दो सप्ताह से अधिक होने के बावजूद चोरी का नहीं हुआ खुलासा

सोनभद्र। दो सप्ताह से अधिक होने के बावजूद चोरी का खुलासा नहीं हो पाने के कारण आम जनता में असंतोष व्याप्त है।
गौरतलब है कि रॉबर्टसगंज नगर के सिविल लाइंस, कचहरी रोड निवासी मनोज कुमार जालान के आवास से विगत दिनों चोरों द्वारा उनके घर की एक खिड़की जिसमें उन्होंने दीवार खड़ी करवा दी थी को तोड़कर लाखों रुपये के के समान की चोरी कर ली गई थी। चोरी गये सामानों में पेट्रोल एवं डीज़ल वाहनों का प्रदूषण जाँच करने वाली दो मशीनें, इन्वर्टर की बैट्री, इन्वर्टर एवं अन्य घरेलू सामान शामिल थे। गृहस्वामी द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई थी। जिसकी कोतवाली रॉबर्ट्सगंज में प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गई थी। समाचार लिखे जाने तक चोरी का कोई खुलासा नहीं हो पाया था। नगर में इस समय हेरोइनबाजों द्वारा आये दिन चोरियाँ की जा रही हैं। अतः इस और पुलिस अधीक्षक का ध्यान अपेक्षित है।

सतना ब्रेकिंग आखिरकार जब से सीमा यादव बनी जिला अध्यक्ष तबसे सतना में महिलाओं के साथ हो रही तमाम गतिविधियों के लिए गण तमाम महिलाएं छोड़ रहे पार्टी

आदरणीय जिला अध्यक्ष महोदया,भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा, जिला सतना मध्य प्रदेशविषय ..महिला मोर्चा जिला सतना की सोशल मीडिया प्रभारी...

फतेहपुर न्यूज

खलिहान की सरकारी जमीन के अवैध निर्माण को रोकवाने में असमर्थ हुए राजस्व कर्मचारी

पुलिस की कार्यशैली भी संदेहास्पद

फतेहपुर जनपद में सरकारी जमीनों पर भू माफियाओं की नजर वैसे ही टेढ़ी है और उनको हथियाने के लिए भूमाफिया लगातार प्रयास करते भी रहते हैं एवम अपनाते हैं *’ शाम, दाम, दण्ड, भेद’* की रणनीति। वैसे तो योगी जी ने एंटी भूमाफिया फरमान जारी कर रखा है और संबंधित अधिकारियों को इसकी रोकथाम हेतु सख्त हिदायत भी दे रखा है ।परंतु फतेहपुर जनपद में यह फरमान बिल्कुल धारासाही दिख रहा है।

ताजा मामला बाहुवा ब्लॉक के थाना गाजीपुर एवम चौकी शाह के ग्राम बनकटा का है वहां पर दबंगों द्वारा सरकारी खलिहान की जमीन जिसका गाटा संख्या 16, वा खाता संख्या 386, और रकबा 0.3000 खलिहान पर अवैध कब्जा अपने चरम सीमा तरीके से किया जा रहा है और शिकायत करता लगातार राजस्व अधिकारियों को पल पल की सूचना दे रहा है परंतु अधिकारी रुकवाने का आदेश तो करते हैं पर रुकवाने में पूरी तरीके से फेल है। इस प्रकरण में जब नायब तहसीलदार से दूरभाष के माध्यम से बात हुई तो उन्होंने बताया की खलिहान के जमीन पर निर्माण अवैध है और कार्यवाही का भरोसा भी दिया पर अभी तक नतीजा सुन्य है।

*जबकि संबंधित अधिकारी को धारा 67 उo प्रo राजस्व संहिता के अंतर्गत कार्यवाही कर दंडित एवम कब्जा से खलिहान भूमि रिक्त करवाना चाहिए।*

पर जुगाड़ के चलते सब कुछ नियम कानून केवल कागज के पन्नों में अच्छे लगते हैं।जिसका जीता जागता नमूना यह अवैध कब्जा है जिसको रुकवाने में पुलिस और राजस्व दोनों की कोई रुचि नहीं दिख रही।

*और संबंधित पुलिस की कार्यशैली निर्माण के पक्ष में है आखिर ऐसा क्यों?*

*मेडिकल काॅलेज में आई फ्लू मरीजों की बाढ़*

*सैकडों संक्रमित मरीजों का प्रतिदिन मेडिकल काॅलेज में किया जा रहा उपचार*

*सुलतानपुर* आंखों की बीमारी(आई फ्लू) के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है,यहातक की अब सरकारी अस्पताल के डाॅक्टरों को भी संक्रमण ने अपने चपेट में लपेटना शुरू कर दिया है,खुद वरि.नेत्र सर्जन भी संक्रमण की ज़द में आ गए है,बावजूद इसके प्रतिदिन ओपीडी में सैकडों मरीजों को संक्रमण से बचाने का काम कर रहें है,एक आंकडे के मुताबिक बीते सोमवार से शनिवार तक हजारों संक्रमित मरीजों का स्वशाषी राज्य मेडिकल काॅलेज आना हुआ,वरि.नेत्र सर्जन डाॅ.सुनील पटेल ने बताया की आंखों के संक्रमण से ग्रसित मरीजों को साफ-सफाई के साथ अपना रूमाल,तौलिया,पेन,मोबाईल आदि किसी को भी इस्तेमाल करने के लिए ना दें,अन्यथा इससे दूसरों को भी संक्रमण होगा,डाॅ.पटेल ने बताया की आंखों का लाल हो जाना,आंखें गड़ने लगेगी,आंखों से पानी आना,कीचड़ आना और कभी-कभी धुधलापन होना आदि लक्षण है,संक्रमित मरीजों को बर्फ से आंखों को धुलने के साथ फौरन नजदीक के सरकारी अस्पलात के डाॅक्टरों को दिखाना चाहिए,और डाक्टर की सलाह के अनुसार ईलाज करवाना चाहिए,जिला अस्पताल के वरि.नेत्र सर्जन डाॅ.सुनील पटेल ने बताया इस संक्रमण से बचाव ही सबसे अच्छा ईलाज है,उन्होनें कहाकि आई फ्लू जिन्हें है,उन्हें काला चश्मा लगाना चाहिए,तथा डाॅक्टर द्वारा सुझाए गये उपाय एवं दी गई दवाइयों का समय से इस्तेमाल करना चाहिए,जिससे मरीज़ को अतिशीघ्र आराम मिल सके।

Page 360 of 363 1 359 360 361 363
  • Trending
  • Comments
  • Latest

यह भी पढ़ें