Friday, April 4, 2025
helpline :- 8429092222
लवलेश पाण्डेय

लवलेश पाण्डेय

कानपुर पीड़ित परिवार ने मीडिया को दिया बयान शासन प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार।

पीड़ित परिवार ने मीडिया को दिया बयान शासन प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार।विशेष संवाददाता विनय प्रकाश मिश्रा।*कानपुर।* नगर में...

आई फ्लू के बढ़ते इंफेक्शन को देखते हुए। डॉक्टर समरदीप पाण्डेय ने निशुल्क कैंप लगाया।

विशेष संवाददाता विनय प्रकाश मिश्रा।

*कानपुर।* आज अपनी मिथिलेश क्लीनिक पर आई फ्लू से ग्रसित 80 लोगों को निशुल्क आंखों में दवा डाली जिनकी आंखों में संक्रमण था जिस किसी को भी आंखों में दिक्कत हो रही थी। वह आकर गोविंद नगर स्थित एस ब्लॉक मिथिलेश क्लीनिक पर अपनी आंखों में निशुल्क दवा डलवा सकते है। पूरे देश भर में 5 तरह से से फैल रही आई फ्लू की बीमारी जो कि आमतौर पर आंखों में धूल व गंदगी चले जाने के कारण आंखों में एलर्जी हो जाना आंखों का लाल हो जाना संक्रमण हो जाने का खतरा रहता है। यह सफेद हिस्से और पलकों के अंदर ढकने वाली एक पतली पारदर्शी परत को प्रभावित करता है अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें। ( 6392796152, 9506940840 ) डा समरदीप पांडेय, जनरल फिजिशियन, मंडल महामंत्री किसान मोर्चा जूही मंडल भाजपा।

जल जीवन मिशन में नौकरी के नाम पर ठगी

अंबेडकरनगर। जल जीवन मिशन के तहत अलग-अलग पदों पर संविदा पर नियुक्ति दिलाने के नाम पर युवाओं से ठगी का मामला प्रकाश में आया है। बाकायदा नियुक्तिपत्र देकर युवाओं से 20 से 50 हजार रुपये ले लिए गए हैं। खबर है कि सौ से अधिक युवा ऐसे शोषण का शिकार हुए हैं। जलनिगम कार्यालय पर नियुक्तिपत्र लेकर पहुंचने के बाद लोगों को ठगे जाने की जानकारी हुई। इस बीच जलनिगम कार्यालय ने पत्र जारी कर युवाओं से सजग रहने की अपील की है।इन दिनों जलजीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर काम चल रहे हैं। ओवरहेड टैंक व ट्यूबवेल की स्थापना के साथ ही हर घर पानी पहुंचाने के लिए अंडरग्राउंड पाइपलाइन बिछाई जा रही है। इस बीच जल जीवन मिशन के तहत अलग-अलग पदों पर तैनाती किए जाने को लेकर युवाओं से ठगी का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि ठगों की अलग-अलग टोली में शामिल युवा गांव-गांव पहुंचकर रोजगार की आस लगाने वालों से मुलाकात की।खुद को जलनिगम का अधिकारी व कर्मचारी बताकर अलग-अलग पदों पर तैनाती करने की बात कर युवाओं से 50 हजार रुपये तक की वसूली कर ली और उनके हाथ में बाकायदा नियुक्ति पत्र भी थमा दिया। विकास खंड कटेहरी, भीटी व टांडा में अलग-अलग पदों पर तैनाती को लेकर बाकायदा लेटर भी ठगों द्वारा जारी किया। नौकरी पानी से खुश युवा जब नियुक्ति पत्र लेकर गत दिवस जलनिगम कार्यालय पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि ऐसी किसी भी प्रकार की नियुक्ति नहीं की गई है। इसके बाद युवाओं को ठगे जाने की जानकारी हो सकी। ऐसे युवाओं की संख्या करीब सौ बताई जाती है।दर्ज कराई शिकायत, कार्रवाई की मांग
विकास खंड भीटी के रेवली निवासी युवा ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि बीते दिनों दो लोग मिले थे। उन्होंने खुद को जलनिगम का अधिकारी बताया था। ट्यूबवेल ऑपरेटर के पद पर तैनाती संबंधित नियुक्ति पत्र देकर 20 हजार रुपये लिए। इसी प्रकार की शिकायत कटेहरी व टांडा विकास खंड के अलग-अलग गांव के एक दर्जन से अधिक युवाओं ने भी दर्ज कराई। ठगी के शिकार हुए युवाओं ने मांग करते हुए कहा कि मामले में केस दर्ज कर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।जलनिगम द्वारा किसी भी प्रकार की भर्ती नहीं की जा रही है। न ही इस संबंध में किसी प्रकार का विज्ञापन ही जारी किया गया है। यदि कोई नियुक्ति की बात करता है तो इसकी जानकारी तत्काल कार्यालय को दें। इस आशय का सार्वजनिक पत्र भी जारी कर दिया गया है। – सूरज वर्मा, अधिशासी अभियंता जलनिगम

अपनी जन्मभूमि और कर्मभूमि को स्वच्छ रखना हमारी जवाबदेही :-आनंद कुमार

पटना/ बिहार।प्रसिद्ध मैथमेटिशियंस एवं सुपर 30 के संचालक, शिक्षाविद आनंद कुमार, जो पटना नगर निगम स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसडर भी हैं, ने पटना नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे चकाचक पटना मेरा शहर मेरी जवाबदेही अभियान को अपना समर्थन दिया है। स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर और लोक गायिका डॉ नीतू कुमारी नवगीत के साथ मुलाकात में उन्होंने कहा कि पटना मेरी जन्मभूमि है। पटना मेरी कर्म भूमि है। ऐसे में सभी पटनावासियों के साथ मेरी भी जवाबदेही बनती है कि पटना शहर स्वच्छ रहे। उन्होंने कहा कि घर घर से कचरा उठाने के लिए पटना नगर निगम काम कर रहा है। कुछ जिम्मेदारी हम भी उठाएं और गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग करके सुबह में स्वच्छता गाड़ी को सौंप दें। इससे कचरा निष्पादन का काम आसान हो जाएगा।

राशन कार्ड के आभाव में दस हजार दिव्यांगो की रोकी गयी थी पेंशन।

*विशेष संवाददाता विनय प्रकाश मिश्रा।*

*कानपुर।* राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने आज जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय में प्रदर्शन कर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी विनय उत्तम के माध्यम से निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उत्तर प्रदेश के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौंपा| ज्ञापन मे रासन कार्ड के आभाव में दस हजार दिव्यांगजनो की रोकी गयी पेंशन तत्काल उनके खातों में भिजवाने,कि मांग रखी गयी इस पर तत्काल कार्यवाही करते हुये शासन ने सभी दिव्यांगजन की पेंशन जारी कर दी|दिव्यांगजन का गरीबी रेखा का आय प्रमाण पत्र बनवाने, बधिर दिव्यांगजन के लिए बेरा जांच की सुविधा उपलब्ध करवाने कि मांग भी किया| मांग पूरी न हुयी तो 4 सितम्बर की निदेशालय का घेराव करने की चेतावनी दी गयी|
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि शासन स्तर के अधिकारी दिव्यांगजनो को परेसान करने के लिए हर वर्ष नया नियम लेकर आते हैं जिससे दिव्यांगजनो को परेसानी का सामना करना पड़ता है| वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि मांगो पर तत्काल कार्यवाही नहीं कि गयी तो 4 सितम्बर को लखनऊ मे दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय उत्तर प्रदेश के कार्यालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया जायेगा| प्रदर्शन में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार, अल्पना कुमारी, राहुल कुमार, अशोक कुमार, गुड्डी दीक्षित, वैभव दीक्षित,गौरव कुमार, बंगाली शर्मा, जितेन्द्र गुप्ता, विजय कुमार कुशवाहा, सीमा बाजपेई, अर्जुन कुमार आदि शामिल थे।

कानपुर।* समाजसेवी संस्था द सोशल वर्कर्स फाउंडेशन के तत्वावधान मे निर्धन असहाय आम जनमानस के सहायतार्थ आपकी रसोई का आयोजन किया गया।जिसमें सैकड़ों लोगों ने निशुल्क भरपेट भोजन पाया ।

*द सोशल वर्कर्स फाउंडेशन के द्वारा आयोजित हुई आपकी रसोई।**विशेष संवाददाता विनय प्रकाश मिश्रा।**कानपुर।* समाजसेवी संस्था द सोशल वर्कर्स फाउंडेशन...

Page 362 of 366 1 361 362 363 366
  • Trending
  • Comments
  • Latest

यह भी पढ़ें