Friday, April 4, 2025
helpline :- 8429092222
लवलेश पाण्डेय

लवलेश पाण्डेय

द श वर्कर्स फाउंडेशन के द्वारा आयोजित हुई आपकी रसोई। विशेष संवाददाता विनय प्रकाश मिश्रा। कानपुर। समाजसेवी संस्था द सोशल...

कांग्रेस ने भारत छोड़ो आंदोलन की 81 वर्षगांठ को किया याद

आगरा! भारत छोड़ो आंदोलन की 81वीं वर्षगांठ पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा भारत माता की प्रतिमा दीवानी चौराहा के समक्ष एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह मीनू ने की।
जिला प्रवक्ता अनुज शिवहरे ने बताया कि 9 अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर कांग्रेसजनों ने जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह मीनू के नेतृत्व में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गोष्टी से पूर्व भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर देश के अनगिनत शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
गोष्ठी में विचार व्यक्त करते हुए जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह मीनू ने कहा के 9 अगस्त 1942 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी द्वारा भारत की जनता से आह्वान किया गया करो या मरो और देश से आजादी की लड़ाई लड़ी अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया गया आजादी की लड़ाई लड़ते हुए अनगिनत आजादी के परवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए कांग्रेस उनके बताए रास्ते पर चलेगी।
विधि एवं मानव अधिकार विभाग के प्रदेश सहसंयोजक आर्यस मौर्य ने कहा कि भारत का भला इसी में है की सरकार गांधी जी द्वारा बताए गए नीति का अनुसरण करें।
मंडल अध्यक्ष रमाशंकर शर्मा एडवोकेट ने कहा कि भाजपा ने हिंदू मुस्लिम की राजनीति का देश के भाईचारे को अपूर्ण क्षति पहुंचाई है।
गोष्ठी का संचालन उमेश जोशी एडवोकेट ने किया।
कार्यक्रम में सर्वश्री संतोष दीक्षित एड. शानू खान पीसीसी,जेडी कुशवाह पीसीसी, ओमवीर आनंद अर्जुनदेव वर्मा रवि कुमार नीरज खटीक सूरज खटीक कुलदीप भारद्वाज पूरन यादव केपी गर्ग ताज मोहम्मद राजकुमार शर्मा रामदत्त दिवाकर नवीन गर्ग वीरू प्रधान मुरारी लाल शर्मा सूरज यादव उमाकांत यादव अमर प्रताप एडवोकेट रमेश चंद्र सोनू कनौजिया के एस फौजदार आदि प्रमुख थे

अंग्रेजों भारत छोड़ो” आंदोलन के ऐतिहासिक दिवस पर नोएडा संयुक्त ट्रेड यूनियन्स मोर्चा का जिला कलेक्ट्रेट पर महापड़ाव

ग्रेटर नोएडा, भाजपा सरकार की मजदूर- किसान, कर्मचारी व जन विरोधी नीतियों के खिलाफ एवं संगठित व असंगठित क्षेत्र के कामगारों की विभिन्न मांगों के लिए “अंग्रेजों भारत छोड़ो” आंदोलन के ऐतिहासिक दिवस पर केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और कर्मचारी संगठनों के संयुक्त आवाहन पर 09 अगस्त 2023 को जिला मुख्यालय पर महापड़ाव के आह्वान के तहत नोएडा संयुक्त ट्रेड यूनियन्स मोर्चा गौतमबुधनगर द्वारा जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर कार्यालय सूरजपुर, ग्रेटर नोएडा पर महापड़ाव के माध्यम से एचएमएस के नेता आरपी सिंह चौहान, सीआईटीयू के नेता राम सागर, गंगेश्वर दत्त शर्मा, यूटीयूसी के नेता सुधीर त्यागी, नूर आलम, एटक के नेता मोहम्मद नईम, ऐक्टू के नेता अमर सिंह, एल पी एफ के नेता आर एम सिंह, टीयूसीआई के नेता उदय चंद्र झा द्वारा ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार को देकर मांग किया गया, कि लंबे समय से प्रदेश के मजदूरों का वेज रिवीजन नहीं हुआ, बढ़ती महंगाई के मद्देनजर व श्रमिक हित में इंजीनियरिंग वेज बोर्ड और सामान्य वर्ग के श्रमिकों का वेतन अति शीघ्र बढ़ा कर रुपया 26000 हजार करने के साथ ही न्यूनतम पैशन ₹8000 घोषित की जाए, चारों श्रम संहिता रद्द की जाए और सभी श्रम कानूनों को सख्ती के साथ लागू कराने की मांग की गई साथ ही संविदा श्रमिकों को प्रतिष्ठान के स्थाई श्रमिकों के बराबर वेतन दिया जाए ताकि समान काम के लिए समान वेतन मिल सके साथ ही सभी संविदा कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से बोनस भुगतान कराया जाए, गौतमबुद्धनगर उप-श्रम कार्यालय व श्रम न्यायालय का स्थाई भवन बनाकर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने व लिपिक/ कर्मचारियों की संख्या में बढ़ोतरी करने, रेहड़ी- पटरी, खोमचावालों का उत्पीड़न बंद कर पथ विक्रेता अधिनियम को सही तरीके से लागू करते हुए सभी का पंजीकरण कर लाइसेंस देने, भवन निर्माण मजदूर का पंजीकरण कर सभी योजनाओं का लाभ देने और श्रम न्यायालय में दो पूर्णकालिक पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति किए जाने की मांग की गई तथा जनपद में श्रमिक कॉलोनी बनाने एवं मजदूर बस्तियों में मूलभूत जन सुविधा उपलब्ध कराने सहित आदि मांगे की गई है।
डीएम कार्यालय पर सैकड़ो श्रमिकों ने प्रातः 11:00 बजे से महापड़ाव शुरू किया। जो कि देर रात तक जारी रहेगा।
धरने को ट्रेड यूनियन नेता डॉ० के०पी० ओझा, राम सागर, मो० नूर आलम, अमर सिंह, उदय चन्द्र झा, गंगेश्वर दत शर्मा, लता सिंह, मुकेश कुमार राघव, अमीचंद, हुकुम सिंह, सुनील पंडित, राजकरण सिंह, रंजीत तिवारी, रामस्वारथ, पूनम देवी, जनवादी महिला समिति के नेता रेखा चौहान, गुड़िया देवी, पिंकी आदि ने संबोधित किया। और आजादी की जंग में हुए शहीदों को याद करते हुए उनके योगदान को रेखांकित किया। एवं सरकार की मजदूर किसान विरोधी नीतियों पर चल रहे संघर्षों को तेज करने का ऐलान किया

कानपुर ठ़गी पीड़ित जमाकर्ता संगठन परिवार ने दिया जिला अधिकारी महोदय को ज्ञापन।

ठ़गी पीड़ित जमाकर्ता संगठन परिवार ने दिया जिला अधिकारी को ज्ञापन।*विशेष संवाददाता विनय प्रकाश मिश्रा।*कानपुर। भुगतान करों या सत्ता छोड़ो...

हरदोई हरियावाँ थाना के पास विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

हरियावाँ थाना के पास विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। रिपोर्ट -- कृष्ण पाल अवस्थी हरदोई ,आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल...

चित्रकूट का गुप्त गोदावरी मोड़ बना ओपन बार, शाम ढलते ही शराब पीने वालों का लगता है जमावड़ा

चित्रकूट का गुप्त गोदावरी मोड़ बना ओपन बार, शाम ढलते ही शराब पीने वालों का लगता है जमावड़ाचित्रकूट-गुप्त गोदावरी सड़क...

दो सप्ताह से अधिक होने के बावजूद चोरी का नहीं हुआ खुलासा

सोनभद्र। दो सप्ताह से अधिक होने के बावजूद चोरी का खुलासा नहीं हो पाने के कारण आम जनता में असंतोष व्याप्त है।
गौरतलब है कि रॉबर्टसगंज नगर के सिविल लाइंस, कचहरी रोड निवासी मनोज कुमार जालान के आवास से विगत दिनों चोरों द्वारा उनके घर की एक खिड़की जिसमें उन्होंने दीवार खड़ी करवा दी थी को तोड़कर लाखों रुपये के के समान की चोरी कर ली गई थी। चोरी गये सामानों में पेट्रोल एवं डीज़ल वाहनों का प्रदूषण जाँच करने वाली दो मशीनें, इन्वर्टर की बैट्री, इन्वर्टर एवं अन्य घरेलू सामान शामिल थे। गृहस्वामी द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई थी। जिसकी कोतवाली रॉबर्ट्सगंज में प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गई थी। समाचार लिखे जाने तक चोरी का कोई खुलासा नहीं हो पाया था। नगर में इस समय हेरोइनबाजों द्वारा आये दिन चोरियाँ की जा रही हैं। अतः इस और पुलिस अधीक्षक का ध्यान अपेक्षित है।

सतना ब्रेकिंग आखिरकार जब से सीमा यादव बनी जिला अध्यक्ष तबसे सतना में महिलाओं के साथ हो रही तमाम गतिविधियों के लिए गण तमाम महिलाएं छोड़ रहे पार्टी

आदरणीय जिला अध्यक्ष महोदया,भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा, जिला सतना मध्य प्रदेशविषय ..महिला मोर्चा जिला सतना की सोशल मीडिया प्रभारी...

Page 363 of 366 1 362 363 364 366
  • Trending
  • Comments
  • Latest

यह भी पढ़ें