Wednesday, May 14, 2025
helpline :- 8429092222
लवलेश पाण्डेय

लवलेश पाण्डेय

जल जीवन मिशन की पाइप लाइन घर के सामने से निकलने के कारण पीड़ित परिवार हुआ बेघर

जल जीवन मिशन की पाइप लाइन घर के सामने से निकलने के कारण पीड़ित परिवार हुआ बेघरजनपद चित्रकूट के मऊ...

आज जनपद बांदा में मानवाधिकार फोरम की बैठक संपन्न की गई जिसमे फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महेश कुमार श्रीवास्तव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीआर के प्रजापति प्रदेश प्रभारी श्री डॉक्टर गोकर्ण प्रसाद एवं बुंदेलखंड की प्रभारी नीलम गुप्ता ,प्रदेश संगठन मंत्री श्री दिनेश गुप्ता, प्रदेश सचिव श्री विनोद श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष श्रीमती अनुराधा प्रदीप जडिया बांदा जिला अध्यक्ष श्री अश्विनी कुमार ओझा व जिले के तमाम समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे हैं । जिसमे बुंदेलखंड की प्रभारी नीलम गुप्ता ने संगठन की मजबूती से कार्य करने पर बल दिया उन्होंने कहा कि समाज में जो विसंगतियां, कुरीतियां है उनका पुरजोर विरोध करना चाहिए।गोष्ठी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि अन्याय के खिलाफ मानवाधिकार फोरम हमेशा से अपना कार्य मजबूती से करता रहा है और आगे भी अपनी आवाज उठाता रहेगा।

धर्मांतरण बड़ी खबर चित्रकूट – मुस्लिम दोस्त के साथ गया था रंजीत,आया राशिद खान बनकर

मामला सीतापुर चौकी अंतर्गत बाला जी मंदिर अंतर्गत का है सूत्रों के अनुसार जहा पर रहने वाला रंजीत मलिक अपने...

चित्रकूट ब्रेकिंग एक बार फिर आस्था पर भारी सैलाब वही बिहार के बसंती गैस एजेंसी के बैनर तारे राम सैया मोड पर लगातार तीन दिनों तक श्रद्धालुओं को मिनरल वाटर बूंदी हलवा बिस्किट चने आदि बांटने का का किया गया लोगों का मनोबल बढ़ाने का कार्य करने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव वा बिहार के राजा साहब बांके बिहारी चतुर्वेदी के द्वारा यह कार्य लगातार विगत तीन दिनों तक किया गया और इस कार्य को देखकर लोगों ने सराहा भी आखिर क्यों ना ऐसे कामों का तो हमेशा गुणगान होता है लेकिन वही देखने को यह भी मिला है कि ऐसे कार्य करने वाले महान भी इस पृथ्वी पर कम नहीं है और चित्रकूट की पावन धरा पर ऐसे लोग हमेशा अपना योगदान देते आ रहे हैं वहीं लोगों के द्वारा यह सब प्रकार बड़ी गदगद एवं खुशी जाता रहे थे लेकिन विगत कई वर्षों से यह लगातार बसंती गैस एजेंसी के बैनर तारे तमाम उनके सहयोगियों के द्वारा यह कार्य किया जाता है और वही बातचीत के दौरान राजा साहब ने बताया है कि यह पुनीत कर हम करते रहेंगे और करना भी चाहिए

चित्रकूट आगमन पर कांग्रेस पार्टी AICC मेंबर राष्ट्रीय अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव जी का आगमन...

चित्रकूट दस्युओं के खात्मे के बाद छोटभैया गुंडे दहशत फैलाने की कर रहे तैयारी

कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रहे इन छोटभैया गुंडों पर लगाम लगाने में नाकाम हो रहे थाना प्रभारी

अपने परिवार की जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची गरीब वृद्ध विधवा महिला*

*कुछ वर्षों पूर्व दबंगों द्वारा महिला के पति की पीट पीट कर,कर दी गई थी हत्या, न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन*

*दबंगों द्वारा मुकदमा खत्म करने का बनाया जा रहा दबाव, पीड़िता के बच्चों को दी जा रही जान से मारने की धमकी*

*चित्रकूट.* मुख्यमंत्री योगी द्वारा कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं जिसके कानून व्यवस्था में सुधार हो सके लेकिन अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि बिना किसी भय के घटनाओं को अंजाम देते हुए नजर आ रहे हैं और आम जनमानस के बीच दहशत का माहौल पैदा करने का काम कर रहे हैं लेकिन संबंधित थाना क्षेत्र के प्रभारी ऐसे अराजकतत्वों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित होते दिखाई दे रहे हैं l

*ऐसा ही मामला सामने आया है मानिकपुर थाना क्षेत्र के चौकी सरैया अंतर्गत ग्राम पंचायत गढ़चपा का l*

मानिकपुर थाना क्षेत्र के चौकी सरैया अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गढ़चपा की गरीब वृद्ध विधवा महिला कृष्णा देवी पत्नी स्व.बब्बू ने पुलिस अधीक्षक महोदया को ज्ञापन सौंपकर अपने परिवार की जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है l

पीड़िता कृष्णा देवी पत्नी स्व.बब्बू ने पुलिस अधीक्षक महोदया को सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि प्रार्थिया के पति बब्बू की हत्या दिनांक 11/11/2017को गांव के ही अशोक उर्फ़ मोहर आदि ने मिलकर की थी जिसके संबंध में थाना मानिकपुर में मु.अ.सं.217/2017अंतर्गत धारा 147,148,149, 302 व 34 भा.दं.स.की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत होकर वाद माननीय न्यायालय में विचाराधीन है उक्त प्रकरण के आरोपी कल्लू पुत्र तिलकराज विश्वकर्मा का पुत्र शिवम दिनांक 10/08/2023को समय करीब 3: 46पर मोबाइल नंबर 8707249090 के माध्यम से पीड़िता के लड़के गनेश पुत्र स्व. बब्बू विश्वकर्मा के मोबाइल नंबर 9598811001पर फ़ोन करके धमकी दिया और गाली गलौज किया तथा फ़ोन पर धमकी देते हुए कहा कि जिस तरह तुम्हारे बाप को मरवा दिया है उसी तरह तुमको भी मार डालेंगे तथा गांव आने पर तुम्हारी हत्या कर देंगे ऐसे फ़ोन पर दबंगों द्वारा जो धमकी दी गई है उसकी रिकॉर्डिंग पीड़िता के पास मौजूद है l

पीड़िता कृष्णा देवी पत्नी स्व.बब्बू ने पुलिस अधीक्षक महोदया को सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि दिनांक 10/08/2023को दबंग शिवम पुत्र कल्लू के द्वारा फ़ोन पर दी गई जिसके क्रम में पीड़िता द्वारा धमकी की जानकारी व प्रार्थना पत्र दिनांक 11/08/2023 को थाना प्रभारी मानिकपुर को दिया था जिसमें कोई कार्यवाही नहीं की गई है जिसके कारण दबंगों के हौसले और भी बुलंद हो गए हैं l

दबंग पीड़िता व पीड़िता के परिजनों को जानमाल का खतरा पहुंचाने के लिए व मुकदमा खत्म करवाने के लिए हर हथकंडा अपना रहे हैं व जानमाल का खतरा पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं l

शासन के निर्देश पर पुलिस प्रशासन द्वारा चित्रकूट जिले से दस्युओं का खात्मा पूरी तरह से कर दिया गया है लेकिन दस्युओं के खात्मे के बाद गांव गलियारों में छुटभैया गुंडे दहशत फैलाने के लिए कानून व्यवस्था को तार तार कर अपनी बादशाहत कायम रखने का काम कर रहे हैं l

चित्रकूट जिले के मानिकपुर थाना व सरैया चौकी अंतर्गत अपराधियों की मनमानी सिर चढ़ कर बोल रही है जिसके कारण अपराध का ग्राफ निरंतर बढ़ता जा रहा है लेकिन इन अपराधियों पर लगाम लगाने में थाना प्रभारी मानिकपुर व चौकी प्रभारी सरैया नाकाम साबित होते दिखाई दे रहे हैं l

सबसे बडी सोचने वाली बात यह है कि जिस गरीब वृद्ध विधवा महिला कृष्णा देवी के पति बब्बू की गांव में ही गांव के ही कुछ दबंगों द्वारा पीट पीट कर हत्या कर दी गई थी वही आरोपी आज पीड़िता कृष्णा देवी के बच्चों की जान के पीछे पड़े हुए हैं और मुकदमा खत्म करने का दबाव बना रहे हैं उनके ऊपर थाना प्रभारी मानिकपुर कार्यवाही करने से कतराते हुए नजर आ रहे हैं जिसके कारण पीड़िता के परिजनों के ऊपर जानमाल का खतरा निरंतर बढ़ता जा रहा है जिसके कारण पूरा परिवार दहशत में नज़र आ रहा है व पीड़िता को यह डर सता रहा है कि कहीं उसके पति जैसा हाल कहीं उनके बच्चों का भी न हो जाए l

अब देखना यह है कि पुलिस अधीक्षक महोदया मामले को गंभीरता से लेते हुए गरीब वृद्ध विधवा महिला के बच्चों को फोन के माध्यम से जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने का काम करेंगी या फिर दबंग अपनी मनमानी करते हुए ऐसे ही कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते रहेंगे यह एक बड़ा सवाल है

आदिवासी समाज के बच्चो मे शिक्षा की अलख जगाना ही भील सेना संगठन का प्रमुख उद्देश्य ÷ भील सेना संस्थापक शंकर बामनिया

शिक्षक दिवस के अवसर पर भील सेना संगठन ने जोबट मे पढने वाले बच्चो के लिए निशुल्क टंट्या भील कोचिंग संस्थान का किया शुभारंभ ।

भील सेना संस्थापक शंकर बामनिया प्रदेश अध्यक्ष रमेश बघेल जिलाध्यक्ष चतरसिंह मंडलोई ने फीता काटकर किया शुभारंभ ।

आलीराजपुर ÷ आदिवासी समाज के बच्चो मे शिक्षा की अलख जगाने के लिए जिले के सामाजिक संगठन भील सेना ने आलीराजपुर जिले के जोबट मे महामानव आदिसूर्य मालिक टंट्या भील के नाम से निशुल्क कोचिंग सेटर का शुभारंभ किया जहा कक्षा 9 वी से लेकर 12 वी तक के छात्र छात्राओ को अनुभवी शिक्षको के द्वारा निशुल्क मे पढाया जाएगा । संगठन के संस्थापक शंकर बामनिया प्रदेश अध्यक्ष रमेश बघेल जिलाध्यक्ष चतरसिंह मंडलोई ने इस कोचिंग संस्थान का विधिवत रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया कार्यक्रम को सम्बोधित करते हूए भील सेना संगठन के जिलाध्यक्ष चतरसिंह मंडलोई ने बताया की आदिवासी समाज के बेटा ओर बेटीयो को पढाई मे कोई दिक्कत ना आए इसलिए भील सेना संगठन ने ये निर्णय लिया के क्यो ना जिले मे निशुल्क कोचिंग सेंटर खोला जाए जहा पर हमारे क्षेत्र के गरीब बेटा बेटी पढ सके ओर नये मुकाम पर पहूच कर हमारे क्षेत्र का नाम रोशन करे इसलिए हमारे संगठन के द्वारा आज शिक्षक दिवस के अवसर पर जोबट मे निशुल्क कोचिंग संस्थान का शुभारंभ किया जा रहा है सभी पढने वाले बेटा बेटीयो से हमारा निवेदन है की इस कोचिंग सेंटर मे आपको निशुल्क मे पढने के लिए आना है जहा आपके भविष्य को संवारने के लिए अनुभवी शिक्षक आपको पढायेंगे आप पढ लिख कर डाक्टर बने शिक्षक बने पटवारी बने तहसीलदार बने एसडीएम बने कलेक्टर बने ओर अपने मा बाप परिवार ओर इस आदिवासी बाहुल्य जिले का नाम रोशन करे ।

आदिवासी समाज मे शिक्षा की अलख जगाना भील सेना संगठन का प्रमुख उद्देश्य

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हूए भील सेना संगठन संस्थापक शंकर बामनिया ने कहा के इस पूरे मध्यप्रदेश मे हमारे जिले के शिक्षा का स्तर बहुत खराब है जिसका प्रमुख कारण जिले मे व्याप्त भ्रष्टाचार है शिक्षा के अभाव मे हमारा अनपढ समाज इस ओर ध्यान नही दे पा रहा है जिसका फायदा कूछ लोग उठा रहे है इस जिले मे आदिवासी समाज के बच्चो मे बेटीयो मे शिक्षा की अलख जगाने ओर उनको शिक्षित करने के लिए हमारे भील सेना संगठन के लोगो ने निर्णय लिया के पहले हम जोबट मे एक निशुल्क कोचिंग सेंटर खोलेंगे जहा ऐसे बच्चे जिनके माता पिता गरीब है जो बच्चो को ट्यूशन नही भेज सकते ऐसे बच्चो को अनूभवी शिक्षको के द्वारा निशुल्क मे पढाया जाएगा जिससे बच्चे पढ सके ओर शिक्षा के प्रति जागरूक हो सके हमारा समाज पिछड़ा हुआ इसलिए है के हम जागरूक नही है हमारा आदिवासी समाज भोला भाला है इसलिए हमारे जिले के जनप्रतिनिधि भी इसका भरपुर फायदा उठाते है चुनाव के समय जब इनसे पूछा जाता है के आप किन किन मुद्दो को लेकर जनता के बीच मे जाओगे तो उनका एक ही जवाब आता है शिक्षा ओर स्वास्थ्य लेकिन आप लोग देख रहे हो जब ये जनप्रतिनिधि चुनाव जीत कर भोपाल या दिल्ली की सीट पर बैठते है तो हमारे आदिवासी जिले मे शिक्षा ओर स्वास्थ्य की बदहाल व्यवस्था पर कूछ नही बोलते है आवाज तक नही उठाते हमारे जिले मे आज कई स्कूले बंद पडी है क ई स्कूलो मे शिक्षक नही है इस ओर किसी का ध्यान नही है ये सिर्फ ओर सिर्फ जनता को बेवकूफ बनाने का काम करते है इनको गाव मे बच्चो की पढाई से कोई मतलब नही है शहर मे तो बडे बडे लोगो के बेटे बेटीया पैसे देकर पढ लिख रहे है है लेकिन गाव के गरीब आदिवासी समाज के बेटा बेटीयो के लिए कोन से जनप्रतिनिधि आगे आए है इसलिए हमारे सामाजिक संगठन भील सेना ने आदिवासी समाज के बेटा बेटीयो को पढाने के लिए उनमे शिक्षा के अलख को जगाने के लिए निशुल्क कोचिंग संस्थान का शुभारंभ किया है ओर यही नही पूरे प्रदेश मे ऐसे कोचिंग संस्थान खोले जाएंगे जहा समाज के बेटा बेटी पढ सके । कार्यक्रम को नारी शक्ति प्रदेश प्रभारी एडवोकेट सुश्री प्रियंका डामोर जिलाध्यक्ष चतरसिंह मंडलोई प्रदेश अध्यक्ष रमेश बघेल ने सम्बोधित किया वही कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र डावर ने किया ओर आभार हिरे सिह मिनामा ने माना इस दौरान भील सेना संगठन जोबट ब्लॉक अध्यक्ष सुनील मेहडा यूवक ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप मेहडा नगर अध्यक्ष दिलीप कटारीया उपाध्यक्ष राजेश कटारा आईटीसेल जिला उपाध्यक्ष राजेश भूरिया सूनिल मेहडा अतिम कटारिया प्रकाश चोहान सजय भूरिया ब्लाक अध्यक्ष आलीराजपुर कलमसिह बधेल सूरा मेहडा धर्मेंद्र अजनार उदयगढ ब्लॉक अध्यक्ष रवि भूरिया झाबुआ जिला उपाध्यक्ष राजू मेहडा कनवाडा जालमसिंह मेहडा भोला कटारिया श्यामू रावत सूभानसिह बधेल धर्मेंद्र भूरिया राजेश मण्डलोई सहीत छात्र छात्राए मौजूद रहे

मोटिवेशनल स्ट्रिप्स ने ग्लोबल पोएट्री चैंपियंस की घोषणा की

बेंगलुरु: दुनिया के सबसे सक्रिय लेखकों के मंच मोटिवेशनल स्ट्रिप्स ने कल शाम ‘बी ए स्टार कविता प्रतियोगिता’ के विजेताओं की घोषणा की। इस अवसर पर केरल के डॉ. के. सचिदानंदन
साहित्य अकादमी के अध्यक्ष और रूपा प्रकाशन के प्रबंध भागीदार राजू बर्मन मुख्य अतिथि थे। मोटिवेशनल स्ट्रिप्स के संस्थापक और अध्यक्ष शिजू एच पल्लीथाज़ेथ ने कहा कि प्रतियोगिता में 100 से अधिक देशों के कई लोगों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि इस जाति ने साहित्य के माध्यम से अटूट एकता और वैश्विक एकता पैदा की है।
डॉ. के सच्चिदानंदन ने दुनिया के विभिन्न हिस्सों से जूरी के चयन के लिए समग्र प्रतियोगिता की गुणवत्ता प्रक्रिया और मोटिवेशनल स्ट्रिप्स के संचालन की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे स्तरीय मैच जीतना आसान नहीं है क्योंकि पूरी दुनिया में प्रतिस्पर्धा है। राजू बर्मन ने इस बात पर प्रकाश डाला कि इस प्रतियोगिता में दुनिया भर के कवियों की भारी भागीदारी को देखने के बाद कविता मजबूत और सदाबहार बनी हुई है।
मोटिवेशनल स्ट्रिप्स दुनिया का सबसे मूल्यवान साहित्यिक ऑनलाइन मंच है जिसमें 197 से अधिक देशों के लेखकों की सक्रिय भागीदारी है। इस मंच पर पाठकों और लेखकों के मासिक इंप्रेशन हर महीने 7.5 मिलियन से अधिक होते हैं।

बी ए एस प्रतियोगिता की प्रतियोगिता अध्यक्ष, प्रसिद्ध मलेशियाई लेखिका लिलियन वू ने कहा कि उनकी टीम को विजेताओं का फैसला करने में कठिनाई हुई और उन्होंने जूरी टीम को धन्यवाद दिया, जिसमें लेखिका बारबरा एहरेंड्रेउ (यूएसए), लेखिका कोरिना जुंगियातू (रोमानिया), लेखिका एवेलिना मारिया बुगाजस्का जवोर्का डेनमार्क, और लेखिका सोनिया बत्रा (भारत) शामिल थीं।

कविता (अंग्रेजी) में प्रियंका बनर्जी (भारत) ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि इप्सिता गांगुली (भारत) और मैरी लिन लुईस (यूएसए) ने संयुक्त रूप से दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। पोएट्री (अंग्रेजी श्रेणी) में प्रथम और द्वितीय स्थान के विजेताओं ने ओमान के मस्कट शहर की दो दिवसीय संपूर्ण व्यय-भुगतान यात्रा जीती। यह पुरस्कार कार्यक्रम के प्रायोजक ओमान के अकबर हॉलीडेज, बेस्ट वेस्टर्न होटल्स और स्पीडी एंटरप्राइजेज द्वारा प्रदान किया गया।
विनीत सिंह गल्होत्रा (भारत) ने कविता (अंग्रेजी) में पहला स्थान हासिल किया, जबकि पेरिस मानसा (जाम्बिया) और अर्चना पुष्करन (भारत) ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।

पास्क्वेले कुसानो (इटली) ने कविता में पहला स्थान और अन्य भाषाओं की कविता में तीसरा स्थान हासिल किया। हीरा मेहता (भारत) ने कविता में प्रथम पुरस्कार और अन्य भाषाओं की कविता में तीसरा पुरस्कार जीता। ग्रेसिएला नोमी विलावरडे (अर्जेंटीना) ने अन्य भाषाओं में बाथ श्रेणियों में दूसरा स्थान बरकरार रखा।

मुख्य अतिथि राजू बर्मन ने कविता प्रस्तुति वर्ग में कोलकाता शहर के कवियों को प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर प्रसन्नता व्यक्त की। ‘बी ए स्टार कॉम्पिटिशन अवार्ड्स’ के समग्र कार्यक्रम का प्रबंधन श्रीकला पी विजयन, प्रमुख, मीडिया समन्वय, लॉजिस्टिक्स, मोटिवेशनल स्ट्रिप्स द्वारा किया गया था। उन्होंने इस आयोजन को दुनिया भर में बड़ी सफलता बनाने के लिए गणमान्य व्यक्तियों और प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया। मुख्य अतिथि के सच्चिदानंदन ने मोटिवेशनल स्ट्रिप्स ग्लोबल एडमिनिस्ट्रेशन की गतिविधियों की सराहना करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। यह दुनिया के सबसे सक्रिय लेखक मंच के रूप में अपनी मजबूत स्थिति बनाए हुए है।

केयर नीडी फाउंडेशन के तत्त्ववधान में रविवार 17 सितंबर 2023 को अपरान्ह 3:30 बजे से 7 बजे तक कंटीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया रफी मार्ग नई दिल्ली में आयोजित होने वाले वेलनेस कॉन्क्लेव में व्यक्तित्व और मानसिक स्वास्थ्य विषय पर इस्कॉन के सुप्रसिद्ध वक्ता अमोघ लीला दास, प्रतीक त्रिवेदी और अन्य वक्ताओं के द्वारा श्रोताओं को संतुलित जीवन के रहस्य बताए जायेंगे।
वेलनेस कॉन्क्लेव 2023 में हिस्सा लेने के इच्छुक प्रतिभागी केयर नीडी फाउंडेशन के इस लिंक Wellness Conclave 2023 पर क्लिक कर नि:शुल्क पंजीकरण कर सकते हैं। वेलनेस कॉन्क्लेव में आत्म-जागरूकता के महत्व, पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन में संतुलन बनाना, धैर्यवान रहने की कला, असुरक्षा से निपटना आदि विषय पर विशेषज्ञ वक्ता अपनी बात रखेंगे।

मेवा राज में काग्रेसी कार्यकर्ताओं का होता है मान सम्मान : बलवीर मा

बाड़मेर 5 सितम्बर, बाड़मेर जिले में काग्रेसी कार्यकर्ताओं का मान सम्मान सिर्फ मेवा राम जैन के आशीर्वाद से ही सम्भव होता है और हमारे जैसे छोटे से कार्यकर्ता को आज विधायक कार्यालय में आयोजित टीचर्स डे कार्यक्रम के दौरान बलवीर माली ने कहा कि पिछले साल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आदर्श स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मेवा राम जैन के बारे में अपने सम्बोधन में कहा था कि राज्य में सरकार कोई भी हो लेकिन बाड़मेर जिले में हमारे मेवाराम जैन से आगे बढकर कोई नहीं है,सबको मालूम है कि आमजन के चहेते मेवाराम जैन पर निर्भर करता है और बाड़मेर जिले में पिछले दो दशकों से लेकर दिनोदिन जो विकास आप लोग देख रहे हैं यह सब मेवाराम जैन की ही देन है जैन साहब हमेशा विजय प्राप्त करने वाले पलड़े में ही बेठे है लेकिन हमारे जीवन में हार जीत ज्यादातर आपके सामने है कभी कभार छोटा मोटा उतार चढ़ाव राजनीति में आता रहता है लेकिन सब कुछ ऊपर वाले की कृपा दृष्टि पर निर्भर करता है l

इस अवसर पर सभापति दीपक माली ने कहा कि राज्य गोसेवा आयोग के अध्यक्ष और बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन पर सभी कार्यकर्ताओं को गर्व है कि हम देश की उस पार्टी के सच्चे सिपाही है जिसने इस देश को आजाद कराने हेतु आजादी की लड़ाई लड़ी ,देश को आजाद करने की इस लड़ाई में हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने प्राणों की बाजी लगा दी लेकिन सभी धर्मों,वर्गों का सम्मान करते हुए छत्तीस कौम को साथ लेकर इस देश को आजाद कराया और उसके बाद इस देश में तेजी से विकास की गति को बढ़ाया। हम सभी मिलकर अशोक गहलोत सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा आमजन को मिले इस हेतु सभी कार्यकर्ताओं को सक्रियता से कार्य करना चाहिए ।

बाड़मेर विकास की और अग्रसर हो सवाल पर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि नगर परिषद क्षैत्र की सभी टूटी हुई सड़कों और नालों, नालियों की साफ़ सफाई करते हुए दुरुस्त करने के लिए सभापति दीपक माली और सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे। नगर परिषद के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर गड्ढों में तब्दील जर्जर सड़कों और नालियों का अवलोकन करने के साथ ही सड़को और नालियों को दुरुस्त करने के लिए विभागीय तकमीना तैयार किया था और हमारा फर्ज बनता है कि हमेशा जनता की मूलभूत आवश्यकताओं का समाधान करना चाहिए और पीड़ितों की शिकायतों का समयावधि के साथ ही तुरंत निपटारा किया जाएं।

नगर परिषद सभापति दीपक माली बताया कि पिछले दिनों विधायक मेवाराम जैन के निर्देश मिलने पर नगर परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों को तत्काल इन्द्रा कालोनी क्षेत्र का निरीक्षण करने के लिए मौके पर भेजकर गड्ढों में तब्दील सड़कों और नालियों का अवलोकन करने के पश्चात सड़कों का डामरीकरण कर नयी चमचमाती हुई सड़क का निर्माण किया गया है इसके अलावा ओर भी कई सड़को के किनारे नालियों का निर्माण करवाया गया है।

माली ने बताया कि पिछले साल सिणधरी चौराहे से लेकर नेहरू नगर ओवरब्रिज तक आलीशान सड़क ओर डिवाइडर पर लगे हुए पैड़ पौधे और रात्रि के समय विधुत पोलों सहित ओवरब्रिज की शानदार रगों से सराबोर रोशनी से बाड़मेर जिला मुख्यालय पर ग्रीन बाड़मेर और क्लीन बाड़मेर का आने वाले यात्रियों को शानदार नजारा देखने को मिलता है l

इस सम्बन्ध में ज्यादा जानकारी देते हुए पूर्व पार्षद बलवीर माली, विक्रम माली, युवा नेता थानवीर माली ने बताया कि एक दशक से गड्ढों में तब्दील जैसलमेर रोड़ को मिलाने वाली दानजी की होदी इन्द्रा कालोनी की सड़कों का निर्माण करने से सड़कों पर पानी नहीं बहनें से गन्दगी नहीं होगी और सड़कों की भी गुणवत्ता बढेगी l

उपसभापति सुल्तान सिंह ने बताया कि शहरी क्षेत्रों के इन्द्रा कालोनी, कलाकार कालोनी, भौलिये री कृपा रोड़, कोजानियो का पाडा, श्रीयादे नगर ओर दानजी की होदी वीदासर से करीबन दस हजार लोगों का आवागमन प्रतिदिन इन क्षेत्रों में होता है और नगर परिषद के पचपन वार्डों में से लगभग दस वार्डों के निवासियों के लिए यह सड़कों और नालियों का निर्माण करने से भविष्य के लिए बेहतर लाइफ लाइन साबित होगी।

शहरी क्षेत्रों के पार्षद निम्ब सिह देवड़ा, रूस्तम भाई,अशोक दर्जी, वकील दलपत सिंह सिसोदिया,वकील सुरेश सोनी, युवा नेता और उप प्रधान छोटू सिंह ,शहनाज़ सहित कई काग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Page 377 of 386 1 376 377 378 386
  • Trending
  • Comments
  • Latest

यह भी पढ़ें