Tuesday, May 13, 2025
helpline :- 8429092222
लवलेश पाण्डेय

लवलेश पाण्डेय

पालदेव माध्यमिक शाला के प्रधानाध्यापक की नेतागिरी से विद्यालय का खराब हो रहा माहौल

चित्रकूट संकुल के पालदेव माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा गत माह एक ट्रक ड्राइवर से विद्यालय की दिवाल बनाने का पैसा लिया गया लेकिन तीन माह बाद भी दिवाल नही बनाई गयी।
*ये है मामला*
ग्रामीणों ने बताया की मझगवां जनपद की ग्राम पंचायत पालदेव माध्यमिक शाला में एक ट्रक ड्राइवर ने विद्यालय की बाउंड्रीवाल को हल्का सा छतिग्रस्त कर दिया था। जिसके बाद माध्यमिक शाला के प्रधानाध्यापक और एक शिक्षक ने मिलकर लगभग 35 हजार रूपए ड्राइवर से दिवाल बनाने के नाम पर लिया गया लेकिन उस पैसे से आज तक दिवाल नही बनायी गयी। ग्रामीणों की माने तो प्रधानाध्यापक और एक शिक्षक सिर्फ विद्यालय में नेता गिरी करने आते है। बच्चों को पढ़ाने में भी लगता मन नही जिम्मेदार अधिकारी माध्यमिक शाला का निरीक्षण कर जान सकते हैं! यहां की हकीकत..

चित्रकूट. प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र बना लूट केन्द्र, कम रेट के बजाए ज्यादा रेट में बेंची जा रही सरकारी दवाएं

प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र बना लूट केन्द्रचित्रकूट.* प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र बना लूट केन्द्र, कम रेट के बजाए...

क्या वाकई आज से बदल रहा फेसबुक का नियम, यह पोस्ट करने से नहीं होगा आपके डाटा का इस्तेमाल?
फेसबुक ऐसे पोस्ट की बाढ़ आ गई है जिसमें लोग दावा कर रहे हैं कि फेसबुक का नया नियम लागू होने जा रहा है जिसके बाद वह हमारे फेसबुक डाटा (फोटो, वीडियो, नाम, मोबाइल नंबर) का इस्तेमाल अपने बिजनेस के लिए करेगा। भेड़ चाल एक ऐसी चाल है जिसमें बिना सोचे समझे लोग एक दूसरे के पीछे चलते रहते हैं। भेड़ चाल का अर्थ भेड़ का भेड़ के पीछे चलना है। भारत में भेड़ चाल काफी लोकप्रिय है और इसका पालन लोग प्रमुखता से करते हैं। देश में हर कोई दूसरे की नकल करना चाहता है और वह भी बिना सोचे-समझे। फास्ट और सस्ते इंटरनेट ने भेड़ चाल को एक नई गति दी है और इसमें काफी इजाफा हुआ है।

*अब एक नई भेड़ चाल फेसबुक पर चल रही है*
फेसबुक ऐसे पोस्ट की बाढ़ आ गई है जिसमें लोग दावा कर रहे हैं कि फेसबुक का नया नियम लागू होने जा रहा है जिसके बाद वह हमारे फेसबुक डाटा (फोटो, वीडियो, नाम, मोबाइल नंबर) का इस्तेमाल अपने बिजनेस के लिए करेगा। फेसुबक पर फिलहाल जिसे देखो वह फेसबुक को आदेश दे रहा है कि मेरे डाटा का इस्तेमाल ना किया जाए।

*कौन सा पोस्ट हो रहा वायरल?*
“कल से नया फेसबुक नियम (नया नाम मेटा) शुरू हो रहा है, जहां वे आपकी तस्वीरों और निजी जानकारी का उपयोग कर सकते हैं। मत भूलो कि अंतिम तिथि आज है। मैं फेसबुक या फेसबुक से जुड़ी किसी भी इकाई को अपने अतीत और भविष्य के चित्रों, सूचनाओं, संदेशों या प्रकाशनों का उपयोग करने की अनुमति नहीं देता।
इस बयान के साथ, मैं फेसबुक को सूचित करता हूं कि इस प्रोफ़ाइल और इसकी सामग्री के आधार पर मेरे खिलाफ खुलासा, प्रतिलिपि, वितरण या कोई अन्य कार्रवाई करना सख्त वर्जित है। निजता का उल्लंघन करने पर यदि आप कम से कम एक बार कोई बयान प्रकाशित नहीं करते हैं तो यह चुपचाप आपकी तस्वीरों के उपयोग की अनुमति देगा, साथ ही आपकी प्रोफ़ाइल और स्थिति अपडेट में मौजूद जानकारी भी।”

*इस वायरल पोस्ट की सच्चाई क्या है?*
दरअसल यह पोस्ट पूरी तरह से एक भेड़ चाल का हिस्सा है। किसी को सच्चाई की जानकारी नहीं है, लेकिन सभी लोग कॉपी-पेस्ट जरूर कर रहे हैं। फेसबुक ने इस तरह का कोई बयान जारी नहीं किया है। इस तरह का पोस्ट पहले भी वायरल हुई थी। 2022 में भी यही पोस्ट वायरल हुआ था। सबसे जरूरी बात यह है कि फेसबुक की पॉलिसी पर आपने पहले ही अपनी सहमति दे दी है। बिना सहमति आप फेसबुक को इस्तेमाल ही नहीं कर सकते। यदि आपके किसी डाटा का इस्तेमाल फेसबुक को करना होगा तो वह आपके आदेश का इंतजार नहीं करेगा। एक बात और कि इंटरनेट की दुनिया में इतना समझ लीजिए कि आपका निजी कुछ भी नहीं है जो भी है सार्वजनिक है।

चित्रकूट ब्रेकिंग:- धर्मनगरी में अवैध रूप से प्लाटिंग करने वालों पर एक बार फिर जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द के तेवर सख्त हो गए हैं। जिसके तहत उन्होंने शनिवार को मालकाना रोड सहित तीन स्थानों पर जाकर बैनामा कराई गई जमीनों का निरीक्षण किया और अवैध प्लॉटिंग करने वालो के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए है, जिसमें दो स्थानों पर स्टाम कमी पाई जाने पर और एक स्थान पर बिना नक्शा पास कराए प्लाटिंग कराने के मामले में नोटिस जारी करने के आदेश दिए हैं।
जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द पिछले एक साल में धर्मनगरी में सस्ती दरों पर जमीनें खरीद कर अवैध प्लाटिंग करने वाले भूमाफियाओं के खिलाफ लगातार अभियान चलाया है। इसके चलते जिला मुख्यालय और शहर से सटे हुए क्षेत्रों में अवैध रूप से प्लाटिंग करने वालों का कारोबार चौपट हो गया है। हालाकि इससे आम जनमानस का लाभ हुआ है। जिसमें मेहनत की कमाई से घर बनाने के लिए जमीन खरीदने वाले लोग भू-माफियाओं के चक्कर में फसने से बच गए और अब होने वाले बैनामें पूरी तरह से नियमानुसार हो रहे हैं। इसी क्रम में डीएम ने कर्वी माफी, रानीपुर भट्ट एवं सीतापुर रुरल ग्राम में बड़ी मालियत के पंजीकृत अभिलेखों का मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया।

पुलिस की सराहनीय कार्य,गुमशुदा युवती को उसके परिजनों से मिलाया*

मुंबई से परिजनों ने लिखवाया था गुमशुदा होने का प्रार्थना पत्र,विंध्याचल पुलिस ने स्टेशन के पास से गुमशुदा को देखा और उससे पुछ्तास से पता चला कि वह गलत ट्रेन पकड़ कर भटकते हुए वह विंध्याचल स्टेशन पहुंच गई थी। युवती से पुछतास के बाद उसके घर वालों को फोन करके युवती के माता पिता को सूचना दिया गया। युवती अपना नाम निशु सिंह और पिता का नाम हरेंद्र सिंह बताया। वही युवती ने अपने नजदीकी रिश्तेदार को गोरखपुर में अपने ननिहाल की बात बताई तो गोरखपुर से मामा उसके पास उससे मिलने के लिए थाना कोतवाली विंध्याचल पहुंचे और विंध्याचल इंस्पेक्टर अरविंद कुमार पांडेय जी युवती के माता पिता से बात करके युवती के मामा से मिलवाया।

यूबीआई बैंक के असिस्टेंट मैनेजर अचानक लापता घटना के बाद हड़काम
मनगवां थाना में दर्ज की गई सूचना जारी किया गया मोबाइल नंबर


रीवा ब्रेकिंग गंगेव शाखा यूनियन बैंक में पदस्थ अस्सिटेंट मैनेजर विश्वास सिंह चंदेल अचानक मनगवां से लापता हो गए हैं बताया जाता है कि मनगवां बस्ती मार्ग में विजय पत्रकार के घर मे रेंट से परिवार के साथ निवास कर रहे थे लेकिन आज अचानक दोपहर निवास स्थान घर से पैदल बस्ती मार्ग तरफ गए और घर वापस नहीं आए इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है वही बैंक ऑफिसर की पत्नी बच्चे काफी परेशान है इनकी तलाश लगातार की जा रही है घटना की सूचना मनगवां थाना को भी दी गई है बताया जाता है कि जिस समय घर से बैंक ऑफिसर निकले थे इनके पास मोबाइल फोन भी साथ नही था इस घटना के बाद हडकम्प मच गया है

Page 378 of 386 1 377 378 379 386
  • Trending
  • Comments
  • Latest

यह भी पढ़ें