ऑटो चालक बेधड़क छह की जगह 30 स्कूली बच्चों को भरकर सड़को पर फर्राटा भर रहे है जरूरत से अधिक सवारी भरने पर पुलिस प्रशासन का भी नजर नहीं है।




मामला मानपुर नगर परिषद का है जहां पर ऑटो चालक अपनी मन मर्जी की सवारियां भर के ऑटो चला रहे है जिससे दुर्घटना की पूर्ण संभावना रहती है पहले भी कई मामले हो चुके है लेकिन ऑटो चालक अपनी मन मानी से बाज नहीं आ रहे है जिससे जरूरत से अधिक सवारी भर फर्राटा भर रहे है।

