नई दिल्ली: सूर्यकुमार यादव देर से इंटरनेशनल क्रिकेट में आए और आते ही छा गए। मैदान के हर कोने में शॉट खेलने की उनकी क्षमता को देखते हुए उन्हें क्रिकेट की दुनिया का नया ‘मिस्टर 360 डिग्री’ का नाम मिल गया। उन्होंने खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में एक के बाद एक कई हैरतअंगेज पारियां खेलीं। हालांकि, उनके लिए यही बात वनडे इंटरनेशनल में नहीं लागू होती। सूर्य ने 48 टी20 इंटरनेशनल में 46.52 के औसत और 175.76 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। उनके नाम तीन शतक और 13 शतक हैं।
उनसे इसी तरह का प्रदर्शन अब तक वनडे इंटरनेशनल में नहीं देखने को मिला है जहां उनके नाम 22 मैच में महज दो हाफ सेंचुरी हैं। सर्वोच्च स्कोर 64 रन है। पिछले दो वनडे मैचों में वह लगभग एक ही तरह से पहली गेंद पर आउट हो गए। दोनों बार उन्हें मिचेल स्टार्क ने आउट किया। इन दो ‘गोल्डन डक’ को भूल भी जाएं तो उनके नाम उससे पहले की दस वनडे पारियों में 14, 31, 4,6, 34*, 4, 8, 9,13, 16 रन दर्ज हैं। जाहिर है, वनडे इंटरनेशनल की जरूरतों के हिसाब वह अभी तक अपने को ढाल नहीं पाए हैं। हालांकि, इसके बावजूद उन पर टीम मैनेजमेंट का भरोसा बना हुआ है।
दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया से 10 विकेट से मिली हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा से सूर्यकुमार के प्रदर्शन पर सवाल किया गया। इस पर उनका कहना था, ‘हमें श्रेयस अय्यर की वापसी के बारे में पता नहीं है। उसकी जगह खाली है तो हम सूर्य को ही उतारेंगे। उन्होंने सीमित ओवरों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और मैं कई बार कह चुका हूं कि जिसमें क्षमता है, उसे मौके मिलेंगे। उन्हें सात आठ या 10 मैच लगातार देने होंगे ताकि वह अधिक सहज हो सकें। अभी उन्हें किसी के चोटिल होने या उपलब्ध नहीं होने पर मौका मिल रहा है। टीम मैनेजमेंट का काम खिलाड़ियों को मौके देना है और जब लगे कि वह सहज नहीं है या रन नहीं बन रहे, तब इसके बारे में सोचेंगे।’
नंबर्स गेम
- 2 हाफ सेंचुरी हैं सूर्यकुमार यादव के नाम 22 वनडे इंटरनेशनल मैचों में
- 25.47 औसत से रन बनाए हैं सूर्यकुमार यादव ने अब तक वनडे इंटरनेशनल करियर में
स्टार्क ने 13 साल से नहीं बदला है अंदाज
भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में पांच विकेट लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया के फास्ट बोलर मिचेल स्टार्क ने कहा है कि पावरप्ले के ओवर्स में फुल लेंथ पर बोलिंग करने की उनकी योजना पिछले 13 सालों से नहीं बदली है। इसने उनको अच्छा रिजल्ट भी दिया है। स्टार्क सीरीज के शुरुआती दो वनडे मैचों में आठ विकेट ले चुके हैं। पावरप्ले के दौरान स्ट्राइक करने की उनकी क्षमता लगातार दिखी है।