शक्तिपीठ विद्यालय में वार्षिक गतिविधियों का पुरस्कार वितरण।। बच्चे हर प्रतियोगिता में भाग ले ओर सफलता का प्रयास करे , सफलता *अवश्य* मिलेगी।।कपिल राठौर।। स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ माध्यमिक विद्यालय अंग्रेजी माध्यम में वार्षिक गतिविधि बस्ता, पहाड़ा, स्कूल ड्रेस, लिखावट, स्वच्छता, , ऊंची कूद, लंबी कूद, , जलेबी रेस, नींबू रेस, आदि वार्षिक गतिविधियों का पुरस्कार वितरण किया गया, पुरस्कार वितरण कपिल राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में किया गया, अतिथि कपिल राठौड़ अध्यक्ष डॉ शिवनारायण सक्सेना,प्राचार्य मौसमी मौर्य प्राचार्य रवि कांता वर्मा ने मां सरस्वती का पूजन कर पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया, सरस्वती वंदना रेखा राठौड़ चांदनी मैडम ने प्रस्तुत किया, अतिथि का स्वागत प्राचार्य रविकांत वर्मा एवं प्राचार्य मौसमी मौर्य ने किया ,मुख्य अतिथि शिक्षा समिति सचिव कपिल राठौड़ ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को अपने उद्बोधन में कहा कि जिन छात्रों को पुरस्कार मिला है वह भाग्यशाली हैं, जिन्हें पुरस्कार नहीं मिला है वे निराश ना हो कड़ी मेहनत करें अपने लक्ष्य को निर्धारित करके चलें सफलता अवश्य मिलेगी, असफलता केवल यह सिद्ध करती है कि हमने सफलता के लिए पूरे मन से प्रयास नहीं किया है, अध्यक्ष डॉक्टर शिवनारायण सक्सेना ने अपने आशीर्वचन में कहा कि जो छात्र-छात्रा अनुशासित, परिश्रमी, लगन सिल, मेहनती होते हैं वह सदैव लक्ष्य को प्राप्त कर आगे बढ़ते रहते हैं, आप भी लक्ष्य बनाकर चलें, प्राचार्य रविकांत वर्मा ने भी उपस्थित छात्र-छात्राओं को आशीर्वचन एवं शुभकामनाएं दी, विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का सराहनीय सहयोग रहा है ,संचालन संस्कार श्रीवास्तव एवं आभार मनीष गुप्ता सर ने प्राचार्य मौसमी मौर्य ने माना, शांति पाठ रामसिंह चौहान ने किया, जानकारी शिवराम वर्मा ने दी।





